scorecardresearch
 

अमेरिकी सैनिकों के निकलने के बाद अफगानिस्तान का क्या होगा?

अफगानिस्तान निकासी शुरू होने के बाद से अमेरिका ने 5500 अमेरिकी नागरिक को बाहर निकाला. जबकि 14 अमेरिकी नागरिकों ने वहीं अफगानिस्तान में अपने परिवार के साथ रहना स्वीकार किया. बाइडेन प्रशासन ने कहा, मुझे उम्मीद है तालिबान आगे भी अमेरिकी नागरिकों और अन्य नागरिकों की सुरक्षित निकासी जारी रहने देगा.

Advertisement
X
अफगानिस्तान का क्या होगा?
अफगानिस्तान का क्या होगा?
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान के ज्यादातर नागरिक खतरे में
  • 1,14,000 से ज्यादा लोग काबुल एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट किए गए
  • अमेरिका ने 5500 अमेरिकी नागरिक को बाहर निकाला

अफगानिस्तान में 2001 के बाद से यह पहला मौका है जब यहां अमेरिकी सैनिक नहीं हैं. अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने के बाद से यहां के ज्यादातर नागरिक खतरे में हैं. पिछले दो हफ्तों में अमेरिका के प्रयास की वजह से 1,14,000 से ज्यादा लोग काबुल एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट किए गए हैं. लेकिन आखिर में अमेरिकी सैनिकों की जिस तरह से विदाई हुई, उसको लेकर अब बाइडेन प्रशासन पर ही सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

अफगानिस्तान निकासी शुरू होने के बाद से अमेरिका ने 5500 अमेरिकी नागरिक को बाहर निकाला. जबकि 14 अमेरिकी नागरिकों ने वहीं अफगानिस्तान में अपने परिवार के साथ रहना स्वीकार किया. बाइडेन प्रशासन ने कहा, मुझे उम्मीद है तालिबान आगे भी अमेरिकी नागरिकों और अन्य नागरिकों की सुरक्षित निकासी जारी रहने देगा. भले ही वहां से अमेरिकी सैनिकों की निकासी हो गई हो. लेकिन सवाल यह उठता है कि ये लोग अफगानिस्तान से बाहर कैसे निकलेंगे, जब तक कि वहां एयरपोर्ट पर विमान सुविधा बहाल नहीं होगी. 

और पढ़ें- अमेरिका का अफगान से लौटना दूसरे आक्रमणकारियों के लिए सबक: तालिबान प्रवक्ता

अफगानिस्तान में हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में है. जैसे- इन्टर्प्रटर यानी कि अनुवादक, जिसने अमेरिकी सैनिकों के साथ काम किया था. पत्रकार और वुमन राइट की वकालत करने वाले लोग. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका आगे क्या होगा? लेकिन अधिकारियों को इस बात की चिंता है कि तालिबान उनसे बदला ले सकता है. 

Advertisement

रविवार को अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य दूसरे देशों ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि तालिबान से वादा लिया गया है कि वह सभी विदेशी नागरिकों और अफगानी नागरिकों को दूसरे देश जाने की अनुमति देगा. 

बता दें, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने भारत की मौजूदा अध्यक्षता में सोमवार को अफगानिस्तान के हालात पर एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें मांग की गई है कि युद्ध प्रभावित देश का इस्तेमाल किसी देश को डराने या हमला करने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाए.

इस प्रस्ताव को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पेश किया. परिषद के 13 सदस्य देशों द्वारा प्रस्ताव के पक्ष में मत दिये जाने के बाद इसे पारित कर दिया गया, जबकि परिषद के स्थायी सदस्य रूस और चीन मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे.

 

प्रस्ताव में मांग की गई है कि अफगानिस्तान क्षेत्र का इस्तेमाल किसी देश को धमकाने या किसी देश पर हमला करने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए न किया जाए.

Advertisement
Advertisement