scorecardresearch
 

Explainer: कनाडा में 80 फीसदी लोग वैक्सीनेटेड, फिर क्यों हो रहा एंटी-वैक्सीन प्रोटेस्ट?

कनाडा में ट्रक ड्राइवर्स का प्रदर्शन जारी है. कोरोना वैक्सीन के खिलाफ बीते कई दिनों से हजारों ट्रक ड्राइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवर्स ने प्रधानमंत्री आवास घेर लिया था, जिसके बाद जस्टिन ट्रूडो किसी सीक्रेट लोकेशन पर चले गए हैं.

Advertisement
X
अनिवार्य वैक्सीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ट्रक ड्राइवर्स (फोटो-AP)
अनिवार्य वैक्सीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ट्रक ड्राइवर्स (फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हजारों ट्रक ड्राइवर्स का वैक्सीन के खिलाफ प्रदर्शन
  • ट्रक ड्राइवर्स ने प्रधानमंत्री आवास का घिराव किया
  • पीएम जस्टिन ट्रूडो किसी सीक्रेट लोकेशन पर गए

Anti Vaccine Protests: दुनिया में एक ओर गरीब देशों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही तो दूसरी ओर जहां वैक्सीन है, वहां इसका विरोध हो रहा है. अब कनाडा में वैक्सीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. कनाडा ऐसा देश है जहां 80 फीसदी से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड हैं, लेकिन तब भी वहां वैक्सीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. 

Advertisement

पिछले एक हफ्ते से कनाडा में एंटी-वैक्सीन प्रोटेस्ट हो रहे हैं. हजारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ओटावा स्थित प्रधानमंत्री आवास को चारों तरफ से घेर लिया था. 

कनाडा में क्यों हो रहा है प्रदर्शन?

ट्रूडो सरकार ने 15 जनवरी को एक आदेश पारित किया था. इसमें सीमा पार आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवर्स का वैक्सीनेटेड होना जरूरी कर दिया था. आदेश में था कि जो भी ट्रक ड्राइवर्स कनाडा से अमेरिका या अमेरिका से कनाडा आते हैं तो उनका वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. इसे लेकर ट्रक ड्राइवर्स ने विरोध शुरू कर दिया है. कनाडा के ट्रक अलायंस ने अनुमान लगाया है कि कनाडा के 85 फीसदी ट्रक ड्राइवर्स वैक्सीनेटेड हैं.

ये भी पढ़ें-- Omicron: सावधान! वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों में दिख रहे हैं कोरोना संक्रमण के ये 5 लक्षण

प्रधानमंत्री ने घर छोड़ा...!

Advertisement

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने परिवार के साथ घर छोड़कर किसी सीक्रेट लोकेशन पर चले गए हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री ट्रूडो और उनके दोनों बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं.

- प्रधानमंत्री आवास के बाहर अब भी कई प्रदर्शनकारी जमे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक कोविड पाबंदियों को नहीं हटाया जाता, तब तक वो वहां से नहीं जाएंगे. उन्होंने ट्रूडो सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की है.

उत्पात मचा रहे प्रदर्शनकारी

- ओटावा में सड़कों पर प्रदर्शनकारी उत्पात मचा रहे हैं. इससे आम लोग काफी परेशान हैं. मिशेल क्लोएट नाम के एक प्रदर्शनकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि कनाडा और दुनिया को अब इस वायरस से निपटने के लिए दूसरे तरीके अपनाने चाहिए.

- रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने मॉल, दुकानों और होटल में मास्क पहनने से मना कर दिया है. इतना ही नहीं, कई प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों से उन्हें खाना भी मांग रहे हैं. सड़क पर ही प्रदर्शनकारी टॉयलेट कर रहे हैं. स्थानीय लोग इससे भी परेशान हैं.

- ओटावा पुलिस ने बताया कि हेट क्राइम के कई मामले सामने आए हैं. हमले और धमकाने के भी मामले सामने आए हैं. पुलिस के मुताबिक, इन मामलों में अभी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement