scorecardresearch
 

चीन के तियानजिन शहर में फिर हुआ विस्फोट, कोई हताहत नहीं

चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में एक गोदाम में फिर विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. दो महीने पहले ही इस शहर में हुए भीषण दो विस्फोटों में 100 से अधिक लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
X
फिर हुआ विस्फोट
फिर हुआ विस्फोट

चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में एक गोदाम में फिर विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. दो महीने पहले ही इस शहर में हुए भीषण दो विस्फोटों में 100 से अधिक लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

प्रशासन ने उठाए कई कदम
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बेईशेन जिले के शिदितोउ शहर में एक गोदाम में सोमवार देर रात विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई. गोदाम में शराब रखा था. एजेंसी के अनुसार, विस्फोट से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर भी काबू पा लिया गया है. ऐसे विस्फोटों को टालने के लिए तियानजिन के प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं, इसके बावजूद फिर विस्फोट हो गया.

दो महीने पहले ही हुआ था विस्फोट
दो महीने पहले 12 अगस्त को तियानजिन बंदरगाह में दो विस्फोट हुए थे, जिसमें 173 लोग मारे गए थे. इन विस्फोटों को चीन के आधुनिक इतिहास की सर्वाधिक भयावह औद्योगिक त्रासदी कहा गया. मृतकों में 104 दमकल कर्मी, 11 पुलिस अधिकारी और 55 नागरिक मारे गए थे. हादसे में 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिनमें से कुछ का अब तक अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Advertisement

भारी मात्रा में थे विषैले रसायन
जब विस्फोट हुए थे, तब बंदरगाह में भारी मात्रा में विषैले रसायन संग्रह करके रखे गए थे. इनमें करीब 700 टन सोडियम सायनाइड भी था. विस्फोटों से आसपास की कई रिहायशी इमारतों को नुकसान हुआ था और करीब 10,000 आयातित कारें भी नष्ट हो गई थीं, जो विभिन्न कंपनियों की थीं और डिलीवरी के लिए वहां खड़ी थीं.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement