अमेरिका के टेक्सास की फर्टिलाइजर फैक्ट्री में बुधवार रात हुए धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आतंकी घटना से इंकार करते हुए इसे दुर्घटना बताया है.
यह घटना टेक्सास के वाको इलाके की है, जहां ब्लास्ट के बाद से ही बिजली गुल हो गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अमेरिकी समय से शाम 7.30 पर धमाका हुआ. इस विस्फोट से हवा में आग के गुब्बारे बन गए. आग की लपटें संयंत्र की छत से निकलते हुए ऊपर तक फैल रही थीं.
प्रशासन ने मौके पर 6 हेलीकॉप्टर रवाना कर दिए हैं. इस धमाके से आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है. आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया गया है. इसके अलावा यहां से सटे स्कूल और नर्सिंग होम में फंसे लोगों को भी बाहर निकालने का काम जारी है.
दरअसल पहले आग लगने की सूचना मिली थी और इसके बाद दमकल बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि यह केमिकल ब्लास्ट भी हो सकता है. फैक्ट्री से धुंए का गुबार उठना लगातार जारी है.
अभी दो दिन पहले ही अमेरिका में बोस्टन मैराथन में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उस ब्लास्ट में प्रेशर कुकर के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है.