scorecardresearch
 

अमेरिकाः टेक्सास फर्टिलाइजर फैक्ट्री में धमाका, कई लोगों की मौत की आशंका

अमेरिका के टेक्सास की फर्टिलाइजर फैक्ट्री में बुधवार रात हुए धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आतंकी घटना से इंकार करते हुए इसे दुर्घटना बताया है. 

Advertisement
X
टेक्सास में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में धमाका
टेक्सास में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में धमाका

अमेरिका के टेक्सास की फर्टिलाइजर फैक्ट्री में बुधवार रात हुए धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आतंकी घटना से इंकार करते हुए इसे दुर्घटना बताया है. 

Advertisement

यह घटना टेक्सास के वाको इलाके की है, जहां ब्लास्ट के बाद से ही बिजली गुल हो गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अमेरिकी समय से शाम 7.30 पर धमाका हुआ. इस विस्फोट से हवा में आग के गुब्बारे बन गए. आग की लपटें संयंत्र की छत से निकलते हुए ऊपर तक फैल रही थीं.

प्रशासन ने मौके पर 6 हेलीकॉप्टर रवाना कर दिए हैं. इस धमाके से आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है. आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया गया है. इसके अलावा यहां से सटे स्कूल और नर्सिंग होम में फंसे लोगों को भी बाहर निकालने का काम जारी है.

दरअसल पहले आग लगने की सूचना मिली थी और इसके बाद दमकल बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि यह केमिकल ब्लास्ट भी हो सकता है. फैक्ट्री से धुंए का गुबार उठना लगातार जारी है.

Advertisement

अभी दो दिन पहले ही अमेरिका में बोस्टन मैराथन में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उस ब्लास्ट में प्रेशर कुकर के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है.

Advertisement
Advertisement