अमेरिका के मैनहट्टन की वेस्ट 23 स्ट्रीट 6 एवेन्यू के पास धमाका हुआ है. इस धमाके में अभी तक 29 लोगों के जख्मी होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल पर रेस्क्यू का काम जारी है.
पुलिस ने इलाके को घेरकर तलाशी शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार धमाका इम्प्रोवाइज्ड डिवाइज के माध्यम से किया गया है. जिसे एक कचरे के डिब्बे में छिपाकर रखा गया था. पुलिस के अनुसार ब्लास्ट एसोसिएटेड ब्लाइंड हाउजिंग फेसेलिटी के बाहर हुआ है.
धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया. पुलिस ने इमारत के आसपास की दो इमारतों को भी तुरंत खाली करवा दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका अमेरिकी समय के अनुसार रात में 8.30 बजे हुआ.
Manhattan New York blast caused 29 injuries, none of them life-threatening: New York fire commissioner: Reuters
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा कि 'इस हादसे के आतंकवाद से जुड़े होने का अभी तक कोई सबूत नहीं है.'
New York Mayor Bill de Blasio says there is no evidence that Manhattan explosion is connected to 'terrorism' (source: Reuters)
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016