व्हीलचेयर पर बैठे एक व्यक्ति ने शनिवार को बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट किया, जिसमें वह खुद ही घायल हो गया. चश्मदीदों ने कहा कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 24 मिनट पर विस्फोट की आवाज सुनी गई.
सरकारी सीसीटीवी ने कहा कि ब्लास्ट में घायल व्यक्ति शानडांग प्रांत के हेजे का 34 वर्षीय जी झांगशिंग है. उसने विस्फोटक और पटाखे के बारूद से भरे देसी बम में विस्फोट किया. कोई और हताहत नहीं हुआ है.
आरोपी की स्थिति या उसके इस कदम के पीछे की संभावित मंशा की जानकारी नहीं दी गई. चीन में ट्विटर की तरह की माइक्रो ब्लागिंग साइट वेइबो पर कई चश्मदीदों ने फोटो डाले जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे एक व्यक्ति को विस्फोट से पहले अपना हाथ लहराते और कोई सफेद वस्तु पकड़े दिखाया गया है.
एक अन्य फोटो में कई सुरक्षाकर्मियों एवं साफ-सफाई कर्मचारियों को एक व्यक्ति के पास खड़े हुए दिखाया गया. इस फोटो में एक व्हीलचेयर भी दिख रही है. स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद व्यवस्था बहाल कर ली गई है.