scorecardresearch
 

US: हरीकेन हार्वे से ह्यूस्टन में भारी तबाही, केमिकल प्लांट में दो धमाके

ह्यूस्टन से करीब 20 मील दूर क्रोस्बी स्थित अर्केमा ग्रुप के इस प्लांट में धमाके के बाद आग लग गई. हरीकेन हार्वे तूफान और बाढ़ से जूझ रहे ह्यूस्टन के पास इस बड़े केमिकल प्लांट में धमाके ने मुश्किल खड़ी कर दी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

अमेरिका के ह्यूस्टन के नजदीक अर्केमा केमिकल प्लांट में दो विस्फोट हुए हैं. कंपनी के मालिक ने इस घटना की जानकारी दी है. यह दुनिया की सबसे बड़े केमिकल प्लांट में से एक है. ह्यूस्टन से करीब 20 मील दूर क्रोस्बी स्थित अर्केमा ग्रुप के इस प्लांट में धमाके के बाद आग लग गई.

हरीकेन हार्वे और बाढ़ से जूझ रहे ह्यूस्टन के पास इस बड़े केमिकल प्लांट में हुए दो धमाकों ने मुश्किल खड़ी कर दी है. माना जा रहा है कि बाढ़ के चलते ये धमाके हुए हैं. फ्रांस की कंपनी अर्केमा केमिकल ग्रुप ने कहा कि बाढ़ को लेकर बेहतर तैयारी की गई थी, लेकिन इस बार उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई. लिहाजा केमिकल यौगिकों को रिफ्रिजरेट करने की क्षमता खत्म हो गई और विस्फोट हो गया.

अमेरिकी इमर्जेंसी वर्कर्स ने बताया कि केमिकल प्लांट में दो धमाके हुए हैं और वहां पर धुआं उठता दिखाई दिया है. इससे पहले कंपनी ने विस्फोट होने की संभावना जताई थी. कंपनी ने कहा था कि भारी बारिश होने की वजह से इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है. विस्फोट से पहले प्लांट के पास मौजूद एक पुलिस अधिकारी को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा कई लोगों ने केमिकल के खतरे की संभावना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए.

Advertisement

वहीं, प्लांट में अभी और धमाके होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले शुक्रवार से बाढ़ के चलते प्लांट में उत्पादन बंद कर दिया गया था. इस प्लांट में ओर्गेनिक पेरोक्साइड का उत्पादन होता है, जिसका इस्तेमाल किचन काउंटरटॉप्स, कप, प्लेट और पीवीसी पाइपिंग बनाने में किया जाता है. वहीं, बाढ़ के चलते ह्यूस्टन में कम से कम 37 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement