गूगल के अरबपति एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एरिक स्मिथ भले ही बच्चों को इंटरनेट पॉर्न से बचाने के लिए कुछ खास ना करें, लेकिन अपनी निजी जिंदगी की रक्षा वे बहुत मुस्तैदी से करते हैं. उनकी जिंदगी हमेशा बदलेन वाले गूगल डूडल की तरह रंगीन और उलझी हुई है.
डेली मेल के मुताबिक शादीशुदा होने के बावजूद 58 वर्षीय एरिक स्मिथ के कई युवा लड़कियों के साथ अफेयर रहे हैं, जिनमें टीवी प्रेजेंटर से लेकर वियतनाम पियानो वादक तक शामिल हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि उनके साथ हमेशा एक मिस्ट्रेस रहती है, जिसके साथ उन्होंने एक गोपनीय कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. इस कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक वह उनकी गोपनीय बातों का कहीं खुलासा नहीं करेगी.
5.4 अरब पाउंड्स के मालिक एरिक स्मिथ की पत्नी मैसाचुसेट्स में रह रही हैं और उन्होंने खुद को अपने फिलाएंथ्रोपिक वर्क में व्यस्त कर लिया है.
खूबसूरत टीवी प्रेजेंटर केट बोनर का एरिक के साथ तीन साल (2007 से 2010) तक अफेयर रहा. उनकी एक करीबी दोस्त और जर्नलिस्ट जैसन पार्सले ने संडे मेल को बताया, 'जहां तक केट का सवाल है तो वह एरिक से सच्चा प्यार करती थी. यह कोई रंगरली नहीं थी. यह सचमुच प्रेम संबंध था जो तीन साल तक चला.'
केट बोनर मजाक में एरिक को 'डॉक्टर स्ट्रेंजलव' कहकर बुलाती थीं. एक बार उन्होंने एरिक के प्रति एक ब्लॉग में खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया था. उन्होंने बताया था कि एरिक ने उन्हें आईफोन गिफ्ट किया था, वह उन्हें रोमांटिक डेट्स पर ले जाते थे और महंगे गहने भी देते थे.
ब्रेक अप के बाद अपने दर्द को केट बोनर ने कुछ इस तरह बयां किया था, 'मैं अपने ब्लैकबेरी के साथ इसी उम्मीद में सोती हूं कि कहीं 'डॉक्टर स्ट्रेंजलव' कोई ईमेल भेजेंगे.' जिस वक्त केट के साथ एरिक का अफेयर था तब गूगल में उनका कद काफी ऊंचा था.
बोनर की तरह ही एरिक स्मिथ की दूसरी गर्लफ्रेंड्स भी काफी ग्लैमरस और अपने-अपने क्षेत्र में सफल थीं. केट से पहले एरिक का अफेयर पीआर एग्जीक्यूटिव मार्सी सिमोन के साथ रह चुका है. इन दोनों को फ्रेंच रिवेरा में साल 2006 में छुट्टियां बिताते हुए देखा गया था. यह भी बताया जाता है कि एरिक ने सिमोन को एक बड़ी पीले हीरे की अंगूठी भी तोहफे में दी थी.
एरिक का नाम टीवी प्रोड्यूसर लीजा शील्ड्स के साथ भी जुड़ा था. लीजा तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 2001 में एरिक टीवी प्रोड्यूसर लीजा शील्ड्स को कैरेबियन द्वीपों और फ्रांस में छुट्टियां बिताने के लिए साथ लेकर गए थे. इतना ही नहीं, दोनों को न्यूयॉर्क के होटलों में भी मस्ती करते हुए देखा गया. लीजा ने अपने दोस्तों को यह भी बताया था कि एरिक उन्हें डेट कर रहे हैं. जब लीजा से संपर्क किया गया तो हालांकि उन्होंने खबर का खंडन तो नहीं किया लेकिन कहा, 'मैं अपनी निजी जिंदगी पर कॉमेंट नहीं करती.'
न्यूयॉर्क पोस्ट का दावा है कि एरिक का सबसे ताजा अफेयर वियतनाम की रहने वाली पियानो वादक चाउ जिंग ग्यूयान से है. दोनों को न्यूयॉर्क के कई रेस्टोरेंट में एक साथ डिनर करते हुए देखा गया है. सूत्रों के मुताबिक एरिक म्यूजिक में करियर बनाने में चाउ जिंग की काफी मदद भी कर रहे हैं. हालांकि चाउ जिंग इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से मना करती हैं. इससे पहले चाउ का अफेयर हॉलीवुड प्रोड्यूसर ब्रेन ग्रेजर से भी रह चुका है.
गौरतलब है कि एरिक स्मिथ और वेंडी ने साल 1980 में शादी की थी और उनकी दो बेटियां सोफी और एलिसन हैं, जो अपने पिता के ज्यादा करीब हैं.