scorecardresearch
 

ब्रसेल्स ब्लास्ट: धमाके से जब हिली इमारत, चकनाचूर हुईं खिड़कियां

ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए धमाकों के प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शुरुआत में सबको लगा कि एयरपोर्ट पर आतंकियों का कब्जा हो गया है लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. एलेक्स ने बताया कि अभी तक यह नही पता लग सका है कि यह धमाका क्यों हुआ लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे ब्रसेल्स एयरपोर्ट आतंकियों का निशाना बना है.

Advertisement
X
धमाके के बाद चारों तरफ उठा धुएं का गुबार
धमाके के बाद चारों तरफ उठा धुएं का गुबार

Advertisement

ब्रसेल्स एयरपोर्ट बम धमाके के प्रत्यक्षदर्शी एलेक्स रॉसी ने बताया कि वो जैवनटेम एयरपोर्ट पर थे और उन्होंने अचानक दो तेज धमाकों की आवाज सुनी. धमाके होते ही उन्हें महसूस हुआ जैसे इमारत हिल रही है. थोड़ी ही देर में चारों तरफ धूल और धुआं फैल गया. उन्होंने बताया कि 'मैं यह देखने के लिए गया कि धुआं किस ओर से आ रहा है और अचानक से डरे हुए लोग भागते-चिल्लाते बाहर की तरफ भागते दिखे.'

उन्होंने बताया कि शुरुआत में सबको लगा कि एयरपोर्ट पर आतंकियों का कब्जा हो गया है लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. एलेक्स ने बताया कि अभी तक यह नही पता लग सका है कि यह धमाका क्यों हुआ लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे ब्रसेल्स एयरपोर्ट आतंकियों का निशाना बना है.

Advertisement

स्विसपोर्ट कर्मचारी नील्स कैगनाऊ ने बताया कि वह ब्रेक पर थे कि अचानक धमाके की आवाज आई. जब उन्होंने बाहर देखने की कोशिश की तब तक सिर्फ धुआं दिख रहा था. सभी खिड़कियां पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थीं. डरे-सहमे लोग इमरजेंसी एक्जिट से भाग रहे थे.

Advertisement
Advertisement