अमेरिकी वायुसेना का F-16 लड़ाकू विमान मंगलवार को न्यू मैक्सिको इलाके में क्रैश कर गया. इस हादसे में विमान का पायलट बच गया है. पायलट ने सही वक्त पर खुद को विमान से बाहर इजेक्ट कर लिया था.
न्यू मैक्सिको के पास होलोमैन एयर फोर्स बेस के पास ये हादसा हुआ. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, मई से लेकर अबतक यहां ऐसे पांच हादसे हो चुके हैं जबकि पिछले दो हफ्ते में ही दो F-16 यहां क्रैश कर चुके हैं. इससे पहले एक जुलाई को जो विमान क्रैश हुआ था, उसमें पायलट की मौत हो गई थी.
A USAF F-16 Viper from the 49 WG crashed during landing at Holloman AFB at approximately 1800 MDT today. The sole pilot on board successfully ejected and is currently being treated for minor injuries.
Emergency responders are on scene.
— 49th Wing (@HollomanAFB) July 14, 2020
होलोमैन बेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी एयर फोर्स का F-16C वाइपर, जिसे 49वीं विंग को सौंपा गया है. वो यहां क्रैश कर गया है, ये घटना स्थानीय वक्त के अनुसार शाम 6 बजे हुई.
बेस के मुताबिक, पायलट ने सही वक्त पर खुद को निकाल लिया था, इसलिए उसे सिर्फ हल्की चोट आई हैं. पिछले कुछ वक्त में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में इसके लिए एक जांच कमेटी बनाई गई है. जो पूरी घटना और F-16 को लेकर जांच करेगी.
आपको बता दें कि F-16 अमेरिकी वायुसेना का महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान है. बड़ी संख्या में ये अमेरिकी वायुसेना में है, साथ ही अमेरिका इस विमान को बड़ी संख्या में दूसरे देशों को बेचता भी है.