फेसबुक अकाउंट चेक करना एक चोर को इतना महंगा पड़ा गया कि आज वो सलाखों के पीछे पहुंच गया है. खबर अमेरिका के मिनेसोटा की है जहां एक चोर एक घर में चोरी करने घुसा और उसी दौरान घर में रखे कंप्यूटर पर अपना फेसबुक लॉग इन कर अपनी प्रोफाइल चेक करने लगा. लेकिन जल्दबाजी में वो उसे लॉग आउट करना भूल गया और यही उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई.
दरअसल, 26 साल के निकोलस नाम के इस कथित चोर ने वुड नाम के एक शख्स के घर में चोरी करने घुसा था. उसने पहले तो घर में रखी घड़ी समेत अन्य सामान चुराए फिर उसने घर में रखे कंप्यूटर पर अपना फेसबुक प्रोफाइल चेक किया और फिर जल्दबाजी में उसे लॉग आउट करना भूल गया. घर के मालिक वुड जब वापस आए तो उन्होंने चोर की प्रोफाइल और तस्वीर देख ली. कुछ दिनों बाद वुड ने उसी चोर को रास्ते से गुजरते देखा तो तुरंत उसे पहचान कर पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
वुड की शिकायत पर पुलिस ने उस शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया. पूछताछ में विग ने माना कि उसने घर में घुसकर चोरी की थी और अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया था. अगर विग पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है.