scorecardresearch
 

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और पत्नी प्रिसिला चाहते हैं घर में आए बेबी गर्ल

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग काफी खुश नजर आ रहे हैं वजह है जकरबर्ग पापा बनने वाले हैं जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला प्रेगनेंट हैं.

Advertisement
X
मार्क जकरबर्ग और  प्रिसिला
मार्क जकरबर्ग और प्रिसिला

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग काफी खुश नजर आ रहे हैं वजह है जकरबर्ग पापा बनने वाले हैं जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला प्रेगनेंट हैं.

Advertisement

जकरबर्ग चाहते हैं उनके घर आए बेबी गर्ल
मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि वो और उनकी पत्नी चाहते हैं कि उनके घर एक बेबी गर्ल आए प्रिसिला एक डॉक्टर और शिक्षाविद हैं बच्चे को लेकर वो भी काफी खुश हैं जकरबर्ग ने अपनी खुशियां बांटते हुए कहा कि हमारी जिंदगी में यह एक नया एहसास है अब हमारा फोकस अपने बच्चे और आने वाली पीढ़ियों के लिए दुनिया को और बेहतर बनाना है.

प्रिसिला के तीन बार हुए मिसकैरिज
जकरबर्ग ने पोस्ट में बताया कि प्रिसिला के तीन मिसकैरिज हो चुके हैं मार्क ने लिखा जब आपको पता चलता है कि आपके यहां बच्चा होने वाला है तब आप उम्मीदों से भर जाते हैं वो क्या बनेंगे यह सोचने लगते हैं उनके फ्यूचर के सपने देखते हैं बच्चे को लेकर कई प्लेनिंग्स करने लगते हैं और तभी वो चले जाते हैं यह बेहद प्राइवेट एक्सपीरियंस  है.

Live TV

Advertisement
Advertisement