प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से लौटते ही फेसबुक ने अपने सीईओ मार्क जकरबर्ग के प्रोफाइल पिक्चर बदलने को लेकर सफाई दी है. जकरबर्ग ने मोदी से मिलने से
पहले अपनी प्रोफाइल पिक्चर डिजिटल इंडिया कैंपेन के सपोर्ट में बदल दी थी.
अब फेसबुक ने कहा है कि वह फोटो किसी इंजीनियर ने गलती से बदल दी
थी. इसका देश में Internet.org की पब्लिसिटी से कोई लेना-देना नहीं है. कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हम अब इस कोड को बदल रहे हैं. मोदी से मुलाकात के दौरान जकरबर्ग ने डिजिटल इंडिया की तारीफ की थी.
डिजिटल इंडिया और इंटरनेट डॉट ओआरजी का कनेक्शन नहीं
फेसबुक ने कहा है
कि हमारे पिक्चर बदलने का डिजिटल इंडिया और इंटरनेट डॉट ओआरजी से कोई कनेक्शन नहीं है. एक इंजीनियर ने कोड के शॉर्टहैंड नाम के लिए गलती से
Internet.org profile picture शब्द का इस्तेमाल कर लिया था.
वायरल हुआ था यह सपोर्ट
जकरबर्ग ने अपना फोटो बदलते हुए लोगों से भी डिजिटल इंडिया कैंपेन को सपोर्ट करने की अपील की थी. बहुतेरे फेसबुक यूजर्स ने इस कैंपेन के सपोर्ट में अपने प्रोफाइल फोटो तिरंगे की शेड में सेट कर लिए थे.
इसलिए देनी पड़ी सफाई
दरअसल, फेसबुक पर यह भी कहा जाने लगा था कि यह प्रोफाइल फोटो बदलने का मतलब फेसबुक के Internet.org को सपोर्ट करना है न कि डिजिटल इंडिया कैंपेन को. इसके बाद ही फेसबुक की ओर से यह स्पष्टीकरण जारी किया गया.