scorecardresearch
 

फेसबुक ने किया नये वीडियो फीचर का ट्रायल शुरू

फेसबुक पर अपने दोस्‍तों के साथ जुड़े रहना आपको भी खूब भाता है. अगर आपको अपने विचार, फोटो और वीडियो शेयर करना पसंद है तो खासकर वीडियो के मामले में फेसबुक ने एक नये फीचर का ट्रायल शुरू किया है.

Advertisement
X

फेसबुक पर अपने दोस्‍तों के साथ जुड़े रहना आपको भी खूब भाता है. अगर आपको अपने विचार, फोटो और वीडियो शेयर करना पसंद है तो खासकर वीडियो के मामले में फेसबुक ने एक नये फीचर का ट्रायल शुरू किया है. इस नए फीचर के अनुसार अब अगर आपके किसी दोस्‍त ने, संगीतकार ने या किसी म्‍यूजिक बैंड ने कोई वीडियो शेयर किया है तो जैसे ही आपकी नजर उसपर पड़ेगी वह वीडियो चलने लगेगा. लेकिन कहानी यहीं पर खत्‍म नहीं होती है दोस्‍त.

Advertisement

वीडियो चलने तो लगेगा, लेकिन बिना आवाज के. अब अगर आप आवाज सुनना चाहते हैं तो वीडियो पर क्लिक करें और आवाज के साथ लें वीडियो का लुत्‍फ वो भी फुल स्‍क्रीन में. अगर आप वीडियो देखना ही नहीं चाहते, तो अपने फेसबुक पेज पर ऊपर या नीचे चले जाएं और वीडियो चलना बंद हो जाएगा. क्‍यों है न मजेदार फीचर.

लेकिन यह मजेदार फीचर अभी ट्रायल के लिए जारी किया गया है. आने वाले हफ्तों में आप इस फीचर को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. हालांकि शुरुआत में यह फीचर व्‍यक्तिगत वीडियो अपलोड, संगीतकार और म्‍यूजिक बैंड्स के लिए उपलब्‍ध होगा, लेकिन बाद में कंपनी का इरादा इसे सभी वीडियो अपलोड के लिए लागू करने का इरादा है.

Advertisement
Advertisement