scorecardresearch
 

अब फेसबुक एलबम पर अपलोड कीजिए 10,000 तस्‍वीरें

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक नया फीचर शामिल किया है, जिसके मुताबिक अब आपके दोस्‍त भी आपकी क्रिएट की हुई फोटो एलबम में योगदान दे सकते हैं.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक नया फीचर शामिल किया है, जिसके मुताबिक अब आपके दोस्‍त भी आपकी क्रिएट की हुई फोटो एलबम में योगदान दे सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आपके फेसबुक फ्रेंड आपकी एलबम में फोटो अपलोड कर सकते हैं और किसी को टैग कर उसे शेयर भी कर सकते हैं.

Advertisement

इस फीचर को शेयर्ड एलबम नाम दिया गया है. इस नए फीचर की बदौलत एक एलबम में 50 यूजर्स 200 फोटो अपलोड कर सकते हैं. यानी कि अब आप अपनी एलबम में 10,000 तस्‍वीरें अपलोड कर सकेंगे, जबकि पहले यही सीमा 1,000 तस्‍वीरों की थी.

वैसे आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी मर्जी के बिना आपका कोई दोस्‍त आपकी एलबम में कुछ नहीं कर सकता. आप जिस फ्रेंड को सेलेक्‍ट करेंगे सिर्फ वो ही आपकी एलबम में कॉन्‍ट्रीब्‍यूट कर सकता है. यही नहीं शेयर की हुई एलबम कौन-कौन देख सकता है इसका पूरा कंट्रोल भी आपके हाथ में है. आपको तीन विकल्‍प दिए जाएंगे- पब्लिक, कॉन्‍ट्रीब्‍यूटर्स के फ्रेंड और सिर्फ कॉन्‍ट्रीब्‍यूटर्स.

आपने जिसे भी कॉन्‍ट्रीब्‍यूटर बनाया है उसे एक अलर्ट मिलेगा कि वह आपकी एलबम में फोटो अपलोड कर सकता है. जब आपका दोस्‍त एलबम में फोटो अपलोड करेगा तब आपको भी एक अलर्ट मिलेगा. चिंता की कोई बात नहीं आपको कॉन्‍ट्रीब्‍यूटर की जो फोटो पसंद नहीं, आप उसे डिलीट कर सकते हैं. यही नहीं आप अपने दोस्‍त को कॉन्‍ट्रीब्‍यूटर लिस्‍ट से हटा भी सकते हैं.

Advertisement

बहरहाल, फेसबुक को उम्‍मीद है कि उसका यह फीचर यूजर्स में काफी लोकप्रिय होगा.

Advertisement
Advertisement