सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने सर्च को और बेहतर बनाने के लिए ग्राफ सर्च ऑपशन शुरू किया है. ग्राफ सर्च एक बड़े सर्च बार के तौर पर यूजर के फेसबुक पेज के सबसे ऊपर है. ग्राफ सर्च की मदद से यूजर के लिए नए कनेक्शन, दोस्त और जगह ढूंढना आसान होगा. हालांकि ग्राफ सर्च अभी सिर्फ ब्रिटेन के यूजर्स के लिए ही है.
फेसबुक का दावा है कि ग्राफ सर्च से आप फेसबुक पेज और दोस्तों को उनके नाम से ढूंढ सकते हैं. या फिर किसी खास शख्स, फोटो, स्थान या कुछ और ढूंढने के लिए साधारण वाक्य का इस्तेमाल कर सकते हैं. मसलन, अगर आप अपने पुराने दोस्तों या ऐसे लोगों को ढूंढ रहे हैं जिनकी रुचियां आपसे मिलती हैं तो आप इसे कुछ इस तरह सर्च कर सकते हैं: "My friends who live in my town" या "Friends of friends who like tennis".
यही नहीं, आप अपनी पसंदीदा तस्वीरों के अलावा ऐसी तस्वीरों को भी सर्च कर सकते हैं जिन्हें आप देखकर भूल गए हों. इसके लिए आपको ग्राफ सर्च में लिखना होगा: "Photos I have liked," "Photos of my family," "Photos of my friends taken in Brighton".
इसके अलावा आप दूसरे लोगों द्वारा बताई गईं जगहों और रेस्टोरेंट वगैरह को भी सर्च कर सकते हैं. मसलन, "Hotels in London visited by my friends", "Restaurants in Paris, France, visited by people who live in Paris, France".
फेसबुक का कहना है कि ग्राफ सर्च ना केवल जानकारी हासिल करने में लाखों यूजर्स की मदद करता है, बल्कि हर किसी के लिए इस सर्च का अनुभव बिलकुल अलग है और यह हर समय बदलते रहता है. अगर आप “photos of my friends in Spain” लिखकर छुट्टियां मनाने का आइडिया ढूंढ रहे हैं तो जैसे-जैसे आपके दोस्त अपनी ट्रिप की फोटो शेयर करेंगे, ये अपडेट होता जाएगा.
फेसबुक के मुताबिक ग्राफ सर्च के जरिए यूजर्स केवल उन्हीं चीजों को सर्च कर सकते हैं, जो उनके साथ शेयर की गईं हैं. इनमें उन लोगों के पोस्ट भी शामिल हैं जिन्होंने किसी पोस्ट को पब्लिकली शेयर किया है, लेकिन वे आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं. फेसबुक का कहना है कि प्राइवेसी शॉर्टकट्स और एक्टीविटी लॉग के जरिए आप ये तय कर सकते हैं कि आप किसे अपनी शेयर की हुई पोस्ट दिखाना चाहते हैं.