scorecardresearch
 

फेसबुक ले आया अपना ईयर एंडर, जानें क्या रहा खास 2014 में

फेसबुक पर रोज तमाम लोग कई एक्टिविटी शेयर करते हैं, कहीं घूमने गए तो वहां से खुद को चेक इन कर दिया. जो न्यूज में है उस पर चर्चा करनी हो या फिर कोई इंटरेस्टिंग पोस्ट शेयर करनी हो तो सबके लिए लोगों को फेसबुक बेस्ट ऑप्शन लगता है.

Advertisement
X
फेसबुक का ईयर एंडर पेज
फेसबुक का ईयर एंडर पेज

फेसबुक पर रोज तमाम लोग कई एक्टिविटी शेयर करते हैं, कहीं घूमने गए तो वहां से खुद को चेक इन कर दिया. जो न्यूज में है उस पर चर्चा करनी हो या फिर कोई इंटरेस्टिंग पोस्ट शेयर करनी हो तो सबके लिए लोगों को फेसबुक बेस्ट ऑप्शन लगता है.

Advertisement

2014 में फेसबुक पर किस सेलिब्रिटी पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई या कौन सा टॉपिक सबसे ज्यादा ट्रेंड हुआ, ये आपको बताएगी फेसबुक की वेबसाइट yearinreview.fb.com जिसे मंगलवार को लॉन्च किया गया.

'इंडिया ईयर इन रिव्यू'
दुनियाभर के टॉपिक के अलावा कुछ देशों के टॉप 10 टॉपिक और टॉप 10 चेक्ड इन प्लेस की भी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें भारत भी शामिल है.

2014 में फेसबुक पर भारत में इन टॉप 10 मुद्दों पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई
1- 2014 लोकसभा चुनाव
2- इंडियन प्रीमियर लीग
3- वर्ल्ड कप
4- मार्स ऑर्बिटर मिशन
5- कश्मीर बाढ़
6- भारतीय मार्केट में जिओमी की एंट्री
7- आलिया भट्ट
8- मैरीकॉम की बायोपिक
9- मलेशियाई एयरलाइंस
10- गाजा में हिंसा

भारत में टॉप 10 ऐसी जगह, जहां लोगों ने सबसे ज्यादा चेकइन किया
1- इंडिया गेट
2- ताजमहल
3- गुरुद्वारा बंगला साहिब
4- नंदी हिल्स
5- मरीन ड्राइव, मुंबई
6- मरीन बीच
7- रामोजी फिल्म सिटी
8- LuLu मॉल
9- हॉजखास विलेज
10- कुर्ग

Advertisement
Advertisement