मिस्र में मुहम्मद मोर्सी की रिहाई की मांग करने की वजह से जेल में बंद अस्मां हमदी के लिए फेसबुक बहुत काम की चीज साबित हो रही है. फेसबुक ने अस्मां की लोकप्रियता में भरपूर इजाफा किया है.
डेंटिस्ट स्टूडेंट अस्मां जेल के भीतर बैग, स्कार्फ आदि कई चीजें बनाकर अपने परिजनों को भेजती रहती हैं. साथी कैदी भी अस्मां से हाथ से बनने वाली चीजें बनाना सीखने आती हैं. अब तो अस्मां की बनाई हुई चीजें मीडिया में भी छा गई हैं. उन्हें फेसबुक से ऑर्डर भी धड़ाधड़ मिल रहे हैं. उन्हें फेसबुक से जुड़े एक साल हो गया.
इस बारे में अस्मां ने कहा, 'तानाशाह ने हमें भले ही सलाखों के पीछे रखा है, लेकिन हमारी आत्मा स्वतंत्र है. हम वह कर सकते हैं, जो हम सोचते हैं. जेल हमारी भावनाओं और कल्पनाओं को नहीं रोक सकतीं.'
गौरतलब है कि अस्मां को पिछले साल जुलाई में मुहम्मद मोर्सी को हटाने के लिए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था. विरोध प्रदर्शन के आरोप में कई जेल की सजा काट रहे हैं.