सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'internet.org' सुविधा को डेवलपरों के लिए सोमवार को शुरू कर दिया.
फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा, 'internet.org से हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा डेवलपरों व उद्यमियों के साथ काम करना है, ताकि संपर्क माध्यम के लाभ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए हम अधिक पारदर्शी व समग्र माध्यम से internet.org की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं.'
फेसबुक का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब पूरा देश नेट निरपेक्षता पर बहस कर रहा है. कंपनी ने कहा, 'हम एक खुले मंच की स्थापना कर रहे हैं, जो इसका दिशा निर्देश मानेगा, इसमें शामिल होने में सक्षम होगा.' सोमवार को शुरू किया गया यह प्लेटफॉर्म सभी डेवलपरों के लिए उपलब्ध होगा, जो वेबसाइट का निर्माण करेंगे.
पोस्ट के मुताबिक, 'इसके अलावा, वेबसाइट internet.org से पूरी तरह जुड़ा होना चाहिए ताकि उसे जीरो रेटिंग की मंजूरी मिल सके.' रिलायंस कम्युनिकेशन ने 10 फरवरी को कहा था कि उसने फेसबुक के साथ एक करार किया है, जिसके मुताबिक internet.org के माध्यम से ग्राहक बिना कोई शुल्क चुकाए कई वेबसाइटों को ब्राउज कर सकेंगे.
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि पूरे इंटरनेट को मुफ्त में उपलब्ध कराना टिकाऊ नहीं है. हालांकि, internet.org प्लेटफार्म के लिए मूल सेवाएं बिना किसी लागत के देना संभव है.
उल्लेखनीय है कि internet.org मशहूर वेबसाइटों पर बिना कोई शुल्क चुकाए जाने की अनुमति देगा और यह 2जी तथा 3जी दोनों तरह के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा.
भारत में नेट निरपेक्षता को लेकर बहस ने एयरटेल द्वारा मुक्त मार्केटिंग प्लेटफार्म ‘एयरटेल जीरो’ की पेशकश के बाद जोर पकड़ा. इसमें डेटा शुल्क एप्लिकेशंस डेवलपर्स को उठाना होगा. फेसबुक ने internet.org की भारत में पहल के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ गठजोड़ किया है. वह भी 33 वेबसाइट्स पर नि:शुल्क पहुंच की सुविधा उपलब्ध कराती है.
इनपुट: IANS