scorecardresearch
 

फेसबुक के ओनर जकरबर्ग ने अमेरिकी अस्पताल को दिया 30 करोड़ 98 लाख रुपये का दान

फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी ने सिलिकान वैली स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार में मदद स्वरूप 50 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दान में दी.

Advertisement
X
जकरबर्ग
जकरबर्ग

फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी ने सिलिकान वैली स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार में मदद स्वरूप 50 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दान में दी. भारतीय मुद्रा में दान की यह रकम 30 करोड़ 98 लाख रुपये के लगभग होती है. टीम जकरबर्ग ने इस दान के बारे में बुधवार को बताया.

Advertisement

सूचना के मुताबिक अमेरिका के ईस्ट पालो अल्टो, कैलिफ में स्थित रेवेंसवुड फैमिली हेल्थ सेंटर में अन्य सुविधाएं बढ़ाने में 2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि का खर्च आएगा. नई इमारत के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है.

29 वर्षीय जकरबर्ग फेसबुक शुरू करने के बाद विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार हो गए. जकरबर्ग ने लगभग एक दशक पूर्व हावर्ड यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक शुरू की थी. फोर्ब्स पत्रिका के अनुमान के मुताबिक उनकी संपत्ति 19 अरब अमेरिकी डॉलर है. जकरबर्ग अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा परोपकार में लगा चुके हैं. पिछले साल वे और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने सिलिकन वैली कम्युनिटी फाउंडेशन को करीब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मूल्य की फेसबुक स्टॉक दान की थी.

Advertisement
Advertisement