आपने मूवीज में कई बार देखा होगा कि कई सालों से बिछड़े भाई या मां-बेटे एक दिन अचानक मिल जाते हैं. कैलिफोर्निया में भी कुछ ऐसा ही हुआ, मगर फेसबुक पर पोस्ट हुई एक फोटो की वजह से.
एक फेसबुक फोटो की मदद से कैलिफोर्निया की एक मां ने अपना खोया बेटा वापस पा लिया. बताया जा रहा है कि 3 साल के जोनाथन को उसके पिता ने किडनैप कर लिया था.
पोस्ट की बचपन की फोटो
पिछले साल जोनाथन ने अपने बचपन की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी. ये सोचकर कि शायद उसकी मां या भाई उसे खोज लें. पिछले हफ्ते जोनाथन की यह इच्छा पूरी हो गई, जब वो अपनी मां होप हॉलैंड से मिला. इस चमत्कार से भावुक हॉलैंड खुद को फेसबुक का शुक्रिया अदा करने से नहीं रोक पाईं.
अपनी खींची फोटो देखी
हॉलैंड ने बताया कि इस साल जनवरी में वो फेसबुक पर एक वेबिनार के लिए साइन अप कर रहीं थीं कि उन्होंने दो छोटे लड़कों की तस्वीर देखी. उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वो उनकी ही खींची हुई फोटो है. अपने बेटे का फेसबुक पेज देखने के बाद उन्होंने वही फोटो देख रहे दूसरे आदमी को मैसेज भेजा, जिसने जोनाथन से संपर्क करने में मदद की. तीन दिन बाद दोनों ने पहली बार फोन पर बात की और अब 15 साल बाद वे एक- दूसरे मिले हैं.