scorecardresearch
 

कितनी महिलाओं संग सो चुके? Facebook के टॉप लेवल अधिकारी ने कहा था- करीब 30

2010 से लेकर 2015 के बीच ब्रिटेन के डिप्‍टी पीएम रहे निक क्‍लेग (Nick Clegg) का एक इंटरव्‍यू चर्चा में है. वहीं, साल 2018 में फेसबुक के साथ अपनी पारी शुरू करने वाले निक को Meta कंपनी में नई जिम्‍मेदारी मिली है.

Advertisement
X
निक क्लेग अपनी पत्नी मिरियम गोंजालेज डुरंटेज़ के साथ (AFP)
निक क्लेग अपनी पत्नी मिरियम गोंजालेज डुरंटेज़ के साथ (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निक क्‍लेग ने 2018 में फेसबुक में काम शुरू किया
  • ब्रिटेन के डिप्‍टी पीएम भी रह चुके हैं

निक क्‍लेग (Nick Clegg) को Meta (पुराना नाम फेसबुक) कंपनी में प्रेसिडेंट (ग्‍लोबल अफेयर्स) का पद दिया गया है. निक क्‍लेग को फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग ने नई जिम्‍मेदारी दी है. इसे लेकर मार्क ने फेसबुक पर पोस्‍ट भी शेयर किया है. मार्क के मुताबिक, वह कंपनी के पॉलिसी से सबंधित कामों को लीड करेंगे. निक क्‍लेग का पद अब मार्क जुकरबर्ग के समकक्ष हो गया है.

Advertisement

इसके अलावा वह विभिन्‍न देशों की सरकारों से कंपनी के नियम और पॉलिसी को लेकर बात करेंगे. क्‍लेग साल 2010 से लेकर 2015 के बीच ब्रिटेन के डिप्‍टी पीएम रहे थे, उन्‍होंने साल 2018 में फेसबुक के साथ अपनी पारी शुरू की थी. इसी बीच निक क्‍लेग का एक पुराना इंटरव्‍यू चर्चा में है. तब उन्‍होंने अपनी सेक्‍स लाइफ और जिंदगी के कई पहलुओं को लेकर बात की थी. 


क्‍या कहा इंटरव्‍यू में 
55 साल के क्‍लेग लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद भी रहे हैं. उन्‍होंने साल 2018 में GQ मैग्‍जीन के लिए एक इंटरव्‍यू दिया था. उनका ये पुराना इंटरव्‍यू एक बार फिर चर्चा में है.  ये इंटरव्‍यू पियर्स मॉर्गन (Piers Morgan) ने लिया था.

पियर्स ने इस दौरान निक क्‍लेग (Nick Clegg) से कई सवाल पूछे थे. एक सवाल में ये भी पूछा, क्‍या आप 20 या 30 महिलाओं के साथ सो चुके हैं? इस पर क्‍लेग का जवाब था- 30 से ज्‍यादा नहीं. फिर उन्होंने जोड़ा था- 30 से काफी कम.

Advertisement

निक क्‍लेग ने कहा था कि कुछ महिलाओं से उन्हें बेडरूम परफॉर्मेंस को लेकर ऐसे कमेन्ट भी मिले थे जो अच्छे नहीं थे. वहीं उन्‍होंने खुद के बारे में ये भी कहा था- मैं बेडरूम में न तो बहुत अच्‍छा हूं और ना ही बहुत बुरा हूं.

गार्जियन में छपे इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने ये भी कहा था कि वह शराब पीने के लती नहीं हैं. तब उन्‍होंने इस इंटरव्‍यू में ये बात भी मानी थी कि आखिरी बार शराब का सेवन गर्मियों में किया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement