scorecardresearch
 

Facebook ने जरूरतमंद पिता से मांगी माफी

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक जरूरतमंद पिता से उसका विज्ञापन अस्वीकार करने पर माफी मांगी है. दरअसल, पिता ने फेसबुक से आग्रह किया था कि वह अपने विज्ञापन के माध्यम से लोगों से उसके दो माह के बेटे के हृदय प्रत्यारोपण के लिए आर्थिक मदद करने के लिए कहे.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक जरूरतमंद पिता से उसका विज्ञापन अस्वीकार करने पर माफी मांगी है. दरअसल, पिता ने फेसबुक से आग्रह किया था कि वह अपने विज्ञापन के माध्यम से लोगों से उसके दो माह के बेटे के हृदय प्रत्यारोपण के लिए आर्थिक मदद करने के लिए कहे.

Advertisement

हडसन बॉन्ड नामक बच्चे का कार्डियोम्योपैथी नामक हृदय की बीमारी का इलाज चल रहा है. 'एबीसी11' चैनल के अनुसार, हडसन के माता-पिता ने फेसबुक पर अपने बीमार बच्चे की तस्वीर पोस्ट कर सर्जरी के लिए 75,000 डॉलर जुटाने में मदद करने का एक विज्ञापन दिया था.

फेसबुक ने विज्ञापन का जवाब यह कहते हुए दिया था कि तस्वीर डरावनी, भीषण या खलबली मचाने वाली है. यह नकारात्मक प्रतिक्रिया को बढ़ावा देती है. सोशल नेटवर्किंग साइट ने जवाब दिया, 'दुर्घटनाओं, कार हादसों, मृतकों और क्षत-विक्षत शवों, भूतों, जाम्बी, राक्षस और पिशाचों की तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति नहीं है.'

हालांकि, फेसबुक ने बाद में माफी मांगी और तस्वीर को साइट पर बने रहने की अनुमति दे दी. हडसन के पिता केविन बॉन्ड ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'मैंने समाचारपत्रों में फेसबुक की प्रतिक्रिया पढ़ी. उन्होंने मेरे परिवार को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है.' परिवार ने हडसन के हृदय प्रत्यारोपण के लिए अब तक 30,000 डॉलर की आर्थिक मदद जुटा ली है.

Advertisement
Advertisement