साइबर सुरक्षा फर्म कैस्परस्की ने कहा है कि सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर इस एप्प का इस्तेमाल करने वालों के एसएमएस और गोपनीय सूचनाएं पढ़ना चाहती है.
कैस्परस्की ने एक बयान में कहा, ‘पिछले कई दिनों से फेसबुक द्वारा आपके एसएमएस पढ़े जाने के मामले की छानबीन हो रही है. फेसबुक एंड्रॉयड एप्प के नए अपडेट के साथ आए इस फीचर के कारण इसके यूजर में चिंता बढ़ रही है.’ इस बारे में फेसबुक की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
अमेरिकी खुफिया कार्यक्रम का भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को वैश्विक स्तर पर जासूसी करने में मदद करने के लिए जिन कंपनियों पर आरोप लगाया है, फेसबुक भी उनमें शामिल है. हालांकि सोशल मीडिया फर्म ने इन आरोपों को खारिज किया है.
एंड्रॉयड फोन पर फेसबुक एप्लिकेशन इंस्टॉल करते वक्त वह कुछ चीजें के लिए आवेदन मांगता है और उसका अपडेट वर्जन अब यूजर से ‘आपके एसएमएस और एमएमएस पढ़ने’ की भी अनुमति चाहता है.
सूचनाओं के अनुसार, भारत में 9.3 करोड़ लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. दिसंबर, 2013 तक के आंकड़ों के अनुसार इनमें से 7.5 करोड़ लोग मोबाइल पर फेसबुक इस्तेमाल करते हैं.
दुनिया में 1.2 अरब यूजर वाला फेसबुक युवाओं के बेस को बनाए रखने के मामले में चुनौतियों का सामना कर रहा है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में चार फरवरी, 2004 को मार्क जुकरबर्ग द्वारा शुरू की गई यह वेबसाइट इस साल अपना 10वां जन्मदिन मना रही है.