scorecardresearch
 

फेसबुक के मार्क ज़करबर्ग 2013 के सबसे बड़े दानवीर

फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन ने 2013 में दान देने में एक रिकॉर्ड बनाया. इस दंपति ने अमेरिका में सबसे ज्यादा धन परमार्थ में लगाया.

Advertisement
X
मार्क जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन ने 2013 में दान देने में एक रिकॉर्ड बनाया. इस दंपति ने अमेरिका में सबसे ज्यादा धन परमार्थ में लगाया.

Advertisement

द क्रॉनिकल ऑफ फिलेनथ्रॉपी के मुताबिक ज़करबर्ग और उनकी पत्नी ने पिछले साल अपनी कंपनी के एक करोड़ अठारह लाख शेयर दान कर दिए थे. इनकी कुल कीमत 97 करोड़ 70 डॉलर ( लगभग 6,000 करोड़ रुपये) थी. यह दान उन्होंने सिलिकॉन वैली के एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन को दिया था.

क्रॉनिकल ने लिखा है कि ज़करबर्ग का दान 2013 में दिए गए सभी दान में सबसे बड़ा था. इसलिए उसने ज़करबर्ग दंपति को पत्रिका के शीर्ष 50 सबसे दानी अमेरीकियों में सबसे ऊपर रखा.

पिछले साल अमेरिका में 50 लोगों ने 7.7 अरब डॉलर का दान दिया था और 2.9 अरब डॉलर के दान का वचन दिया था. 2013 में भी लगभग उतना ही दान लोगों ने दिया जितना पहले के दो वर्षों में दिया था.

क्रॉनिकल के एडिटर स्टेसी पामर ने इसे एक अच्छा संकेत माना और कहा कि इससे पता चलता है कि इकोनॉमी में सुधार हो रहा है और लोग अब उतने घबराए हुए नहीं हैं.

Advertisement

सर्वाधिक दान देने वालों में नाइके के चेयरमैन फिलिप नाइट और उनकी पत्नी पेनीलोप भी हैं. वे तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 50 करोड़ डॉलर का दान कैंसर के इलाज के शोध पर दिया.

चौथे नंबर के दानी न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग हैं जिन्होंने 2013 में 45 करोड़ 20 लाख डॉलर का दान दिया है. यह राशि कला, शिक्षा, पर्यावरण, जन स्वास्थ्य और अन्य कार्यों के लिए है.

Advertisement
Advertisement