scorecardresearch
 

यह है फेसबुक का अगले 10 साल का प्‍लान

हमारी और आपकी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन चुकी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अगले 10 साल में कैसी होगी. इसमें क्या बदलाव आएंगे, कौन से नए फीचर्स जुड़ेंगे, ये सब जानने की उत्सुकता सब में रहती है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

हमारी और आपकी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन चुकी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अगले 10 साल में कैसी होगी. इसमें क्या बदलाव आएंगे, कौन से नए फीचर्स जुड़ेंगे, ये सब जानने की उत्सुकता सब में रहती है. शुक्रवार को फेसबुक के संस्थापकों में से एक मार्क जकरबर्ग ने दुनिया को इस बारे में बताया. मकसद यूजर्स को यह भी समझाना था कि कैसे फेसबुक उनकी जरूरतों और मिजाज के मुताबिक बदलने जा रहा है.

Advertisement

CNET की रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने 123 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. इसके चलते फेसबुक कंपनी की ग्रोथ हर साल 16 फीसदी की दर से हो रही है. हर साल फेसबुक के मासिक औसत यूजर में 16 फीसदी जबकि डेटी एक्टिव यूजर्स की संख्‍या में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.

जुकरबर्ग का कहना है कि कंपनी इस धरती पर रहने वाली दो-तिहाई आबादी को इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराना चाहती है जो अभी तक इंटरनेट से नहीं जुड़ सके हैं.

अगले दस सालों के लिए फेसबुक का यह प्‍लान है...

1. न्‍यूज फीड्स में पर्सनलाइज्‍ड, टारगेटेड ऐड देना जिससे प्रति यूजर रेवेन्‍यू और प्रॉफिट मार्जिन में बढोतरी होगी.

2. फेसबुक डाटा हब में और भी कई ऐसे ऐप और प्‍लग-इन बनाने की योजना है जिससे यूजर को और भी बेहतरीन सुविधा मिल सके.

Advertisement

3. सर्च की पुरानी प्रक्रिया की जगह 'सर्च ग्राफ' लाया जाएगा जो सर्च की बेहतर सुविधा देगा.

4. इंटरनेट को और भी सस्‍ता किया जाएगा. ज्‍यादा से ज्‍यादा डिवाइसेज लाए जाएंगे और डाटा सेंटर खोले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement