नए नियम के मुताबिक अब नाबालिग भी फेसबुक पर तस्वीरें सार्वजनिक कर सकेंगे. लेकिन इससे बच्चों का उन पर गंदी नजर रखने वालों के चंगुल में आने का खतरा बढ़ गया है.
अब तक 13 से 17 साल के फेसबुक यूजर्स के लिए अपने पोस्ट 'पब्लिक' करने का विकल्प नहीं था. वह सिर्फ अपने 'फ्रेंड्स' और 'फ्रेंड्स ऑफ फ्रेंड्स' के साथ तस्वीरें शेयर कर सकते थे.
लेकिन टीनएजर्स की ओर से मांग का हवाला देकर फेसबुक ने यह प्रोटेक्शन हटा लिया है और अब बच्चे भी अपनी तस्वीरें और वीडियो 'अनजान' लोगों से साझा कर सकेंगे.
फेसबुक के इस फैसले का बड़े स्तर पर विरोध भी शुरू हो गया है. अंग्रेजी वेबसाइट 'डेली मेल' में छपी खबर के मुताबिक, कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे 'आपदा' बताते हुए चेतावनी दी है कि इससे बच्चों के गलत चंगुल में फंसने का खतरा है.
इस कदम से फेसबुक भी ट्विटर के मुकाबले खड़ा हो जाएगा, जहां हर कोई अपनी तस्वीरें सार्वजनिक कर सकता है.
नए नियम के मुताबिक, अब टीन एजर्स की प्राइवेसी बाय डिफॉल्ट 'फ्रेंड्स ओनली' रहेगी. सबसे तस्वीरें साझा करने के लिए उन्हें अपने आप प्राइवेसी सेटिंग को 'पब्लिक' करना होगा. फिलहाल तकनीकी रूप से 13 साल से ऊपर के यूजर्स ही फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं. हालांकि अपनी गलत उम्र बताकर कई बच्चे फेसबुक अकाउंट बना चुके हैं. उनकी असल उम्र जांचने का फेसबुक के पास कोई टूल नहीं है.
नए नियम से टीन एजर्स की तस्वीरें बच्चों पर गंदी नजर रखने वाले विकृत मानसिकता के लोगों के पास पहुंच सकती हैं. लेबर्स मीडिया की प्रवक्ता हेलेन गुडमैन ने कहा, 'यह बड़ा ही मूर्खतापूर्ण फैसला है. कई टीन एजर्स को तो पता ही नहीं होगा कि उनकी तस्वीरों को कौन लोग किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.'
इससे पहले डेली मेल ने ही खुलासा किया था कि टीनएजर्स की लाखों तस्वीरें चुराकर पॉर्न साइट पर डाली जा रही हैं.