scorecardresearch
 

फर्जी डिग्री बांटने वाली पाकिस्तानी वेबसाइट का पर्दाफाश

अगर आप भी किसी ऑनलाइन पोर्टल से कोई कोर्स या डिग्री कर रहे हो तो सर्तक हो जाइए. ऐसा कुछ करने से पहले एक बार जांच लीजिए कि आप जिस पोर्टल की सेवा ले रहे हैं वो असल है या फर्जी! यह जरूरी है क्योंकि पाकिस्तान के कराची की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम से पंजीकृत Axact ऑनलाइन को ऐसी ही फर्जी डिग्री बांटने का गोरखधंधा चलाने के लिए निशाने पर लिया गया है.

Advertisement
X
कराची में axact का ऑफिस
कराची में axact का ऑफिस

अगर आप भी किसी ऑनलाइन पोर्टल से कोई कोर्स या डिग्री कर रहे हो तो सर्तक हो जाइए. ऐसा कुछ करने से पहले एक बार जांच लीजिए कि आप जिस पोर्टल की सेवा ले रहे हैं वो असल है या फर्जी! यह जरूरी है क्योंकि पाकिस्तान के कराची की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम से पंजीकृत Axact ऑनलाइन को ऐसी ही फर्जी डिग्री बांटने का गोरखधंधा चलाने के लिए निशाने पर लिया गया है.

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में काम कर चुके यासीर जमशेद ने बताया कि लोगों को अक्सर ये लगता है कि ये एक यूनिवर्सिटी है, जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं है और सरा खेल पैसे का है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की यह कंपनी वर्षों से इस गोरखधंधे को चला रही है और इस तरह उसने करोड़ो डॉलर बनाए हैं.

यह पाकिस्तानी कंपनी वेब पोर्टल के जरिए हर तरह का डिप्लोमा देने से लेकर सिविल इंजीनियरिंग तक की डिग्री देती थी. लोगों को लुभाने के लिए वेबसाइट पर कई तरह के प्रमोशनल वीडियो पर डाले गए. दिलचस्प यह है कि वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी और कॉलेज का पता पाकिस्तान की बजाय अमेरिका का है.

मामले में पाकिस्तान की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के कराची हेडक्वार्टर के साथ-साथ इस्लामबाद और रावलपिंडी में इसके दफ्तर को भी सील कर दिया है. यही नहीं, कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर सहित 22 लोगों को हिरासत लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तान के हायर एजुकेशन कमीशन के अध्यक्ष डॉक्टर मुख्तार अहमद ने इसे पाकिस्तान का नाम डुबोने वाली घटना करार दिया है.

Advertisement
Advertisement