scorecardresearch
 

फेसबुक पर लिखे ऐसे पोस्ट, कोर्ट ने 2 साल के लिए शख्स को भेजा जेल

फेसबुक पर एक कंपनी के खिलाफ लगातार लिखना एक शख्‍स को भारी पड़ गया. यह शख्‍स सोशल मीडिया पर पॉपुलर था, उसकी फैन फॉलोइंग 3 लाख से ज्‍यादा थी. कोर्ट ने अपने फैसले में शख्‍स को सजा तो दी ही, वहीं उसे कड़ी फटकार भी लगाई. शख्‍स की वजह से कंपनी के शेयर की कीमतों में भूचाल आ गया था.

Advertisement
X
फेसबुक पर कंपनी के खिलाफ पोस्‍ट लिखने पर हुई जेल (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
फेसबुक पर कंपनी के खिलाफ पोस्‍ट लिखने पर हुई जेल (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

फेसबुक पर गलत जानकारी देना शख्‍स पर भारी पड़ गया. उसे 2 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इस शख्‍स की हरकत की वजह से कंपनी के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. यह मामला वियतनाम का है. कोर्ट ने हाल में शख्‍स को सजा देते हुए कड़ी फटकार भी लगाई.

Advertisement

thethaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्‍स को वियतनाम में पीनल कोड आर्टिकल 331 के तहत सजा सुनाई गई. शख्‍स पर आरोप है कि उसने जो पोस्‍ट किए उससे Gelex Group JSC की छवि को नुकसान पहुंचा. शख्‍स ने साल 2019 से फेसबुक पर कंपनी के बारे में अनवेरिफाइड इंफॉरमेशन शेयर करनी शुरू की थी. देखते ही देखते इस शख्‍स की फैन फॉलोइंग फेसबुक पर बढ़ गई, साल के अंत तक 3 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हो गए.  

रिपोर्ट में सामने आया कि इस शख्‍स ने 2019 के अप्रैल में यह सब करना शुरू किया. वह फेसबुक पोस्‍ट को एडिट कर देता था, ऐसे में यह आशंका जताई गई है कि उसके पास कंपनी के अंदर की सूचना पहले से मौजूद थीं.

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि वह लोगों को अपनी बातों से यह विश्‍वास दिलाना चाहता था कि उसके पास सीक्रेट सूचनाएं हैं. एक फेसबुक पोस्‍ट में उसने यह भी क्‍लेम किया कि Nguyen Van Tuan जांच के दायरे में हैं. उस समय वह Gelex Group के चेयरमैन ऑफ द बोर्ड और जनरल डायरेक्‍टर थे. इसके अलावा वह Viglacera Corporation के भी चेयरमैन पद को भी संभाल रहे थे.

Advertisement

अपने पोस्‍ट में शख्‍स ने दावा किया चेयरमैन जल्‍द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे, इस लेकर शख्‍स ने दो फोटो फेसबुक पर शेयर किए. इस कारण कंपनी के शेयर बड़ी संख्‍या में लोगों ने बेच दिए, इससे शेयर की कीमतों में कमी देखने को मिली. शख्‍स की हरकत से शेयर मार्केट में मौजूद निवेशक भी चिंता में पड़ गए.

2 अप्रैल को शख्‍स ने फेसबुक पर अफवाह सुनकर एक पोस्‍ट किया कि कंपनी के चेयरमैन तांग हाओंग मिन्‍ह को गिरफ्तार कर लिया गया है. तांग के अलावा दूसरे फाइनेंस बिजनेस लीडर्स को भी गिरफ्तार किया गया है. यह सूचना आधिकारिक रूप से कन्‍फर्म 5 अप्रैल को हुई. इसके बाद शख्‍स ने पुराने पोस्‍ट को एडिट कर दिया.

इस मामले में हनोई में मौजूद 'द पीपल कोर्ट ऑफ नाम तू लेम डिस्ट्रिक्‍ट' ने इस शख्‍स को दोषी सिद्ध किया. 

     

            
 

Advertisement
Advertisement