scorecardresearch
 

iPhone हो रहा था चार्ज, तभी आया कॉल, करने लगी बात, मारा करंट, मर गई लड़की!

iPhone के यूजर्स को अपने फोन से बड़ा ही प्यार होता है लेकिन चीन में एक ऐसी घटना सामने आई है कि आपको अपने इस प्यारे से फोन से डर लगने लगेगा. चीन में 23 साल की एक युवती की iPhone इस्तेमाल करते समय करंट लगने से मौत हो गई.

Advertisement
X
आईफोन
आईफोन

iPhone के यूजर्स को अपने फोन से बड़ा ही प्यार होता है लेकिन चीन में एक ऐसी घटना सामने आई है कि आपको अपने इस प्यारे से फोन से डर लगने लगेगा. चीन में 23 साल की एक युवती की iPhone इस्तेमाल करते समय करंट लगने से मौत हो गई.

Advertisement

युवती के परिवार वालों ने ये आरोप लगाया है. यह घटना पश्चिमोत्तर जिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र की है. यह घटना ऑनलाइन दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले को तूल पकड़ता देख iPhone की निर्माता कंपनी एप्पल ने विस्तृत जांच का आदेश दिया है.

पीड़िता मा एलुन की बड़ी बहन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट सिना वेबो पर कहा कि एलुन को उस वक्त करंट लगा जब वह iPhone पर आए फोन का जवाब देने का प्रयास कर रही थी. उस वक्त फोन चार्जिंग से लगा हुआ था.

‘चाइना डेली’ के की माने तो पीड़िता की बहन ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि एप्पल हमें स्पष्टीकरण देगी. यह भी उम्मीद है कि आप सभी लोग चार्जिंग के समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से परहेज करेंगे.’ एलुन के पिता मा गुआंगुई ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बेटी को करंट लगा है और शरीर पर मौजूद निशान भी यही दर्शाते हैं.

Advertisement
Advertisement