scorecardresearch
 

फेसबुक पर लिखा: अल्लाह, अफरीदी को एक बेटा दे

एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान की जनता की आंखों के तारे बने हुए हैं. उनकी तारीफ में कसीदे कढ़े जा रहे हैं. द नेशन.कॉम ने यह खबर दी है.

Advertisement
X

एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान की जनता की आंखों के तारे बने हुए हैं. उनकी तारीफ में कसीदे कढ़े जा रहे हैं. द नेशन.कॉम ने यह खबर दी है.

Advertisement

लेकिन सबसे दिलचस्प मामला तो यह है कि फेसबुक पर बने 'पाकिस्तान मेरी जान' पेज पर यह लिखा गया है कि अल्लाह शाहिद अफरीदी को एक बेटा दे. इसके बाद से वहां प्रशंसकों की बाढ़ आ गई है. इसे 5700 से भी ज्यादा लाइक मिले हैं और 1,683 से भी ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. सैकड़ों लोगों ने इसके समर्थन में आमीन आमीन कहा है.

लोगों ने लिखा है कि अल्लाह इस आदमी को जो पाकिस्तान को तकलीफ के इन दिनों में इतनी खुशी दे रहा है, एक बेटा दे. लोग समर्थन में आगे आ रहे हैं और अपने कमेंट डाल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि शाहिद अफरीदी की चार बेटियां हैं और वे उनसे बेहद खुश रहते हैं.

लेकिन इस भीड़भाड़ में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें यह आयडिया पसंद नहीं आया है. एक सज्जन हीरा अशर ने लिखा है कि यह गलत है. मुहम्मद साहिब को चार बेटियां थीं और उन्हें उन पर फख्र था फिर ऐसी बातें क्यों हो रही हैं?

Advertisement

इसी तरह एक और सज्जन जिन्होंने अपना नाम ओरबला लिखा है कि ऊपर वाला अफरीदी को और लड़कियां अता फरमाएं, क्योंकि लड़कियां अल्लाह की रहमत हैं.

Advertisement
Advertisement