FBI ने कहा, 2007 में शिवराज सिंह नाम का यह शख्स अपने बॉस और सहयोगियों के कंप्यूटरों पर जबरन एक्सेस करने और उनका डाटा डिलीट करने का आरोप है. दोष सिद्ध होने के बाद वह स्केरमेंटो काउंटी से भाग निकला. FBI का कहना है कि संभवाना है कि वह भारत भाग गया हो. FBI ने उसके खिलाफ हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी में पोस्टर जारी किया है.
युनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ कैलोफोर्निया ने 21 जुलाई 2008 को शिवराज के खिलाफ नोटिस जारी किया था. शिवराज इसके बाद से ही पुलिस से भागता फिर रहा है. अब FBI ने उसे इंटरनेशनल फ्लाइट रिस्क घोषित कर दिया है. इसका मतलब है कि दुनिया में कही भी शिवराज हवाई मार्ग का प्रयोग करेगा तो उसपर गिरफ्तार होने का खतरा बना रहेगा.