हाई कोर्ट की एक महिला जज को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया. इसकी वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे! बोसनिया एंड हरजेगोविना में अपने ऑफिस डेस्क पर ही जज साहिबा न्यूड होकर सनबाथ लेने लगी थीं.
डेली स्टार के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे उन्हें पहली बार न्यूड एक्सरसाइज करते हुए देखा गया जिसके बाद वो ऑफिस डेस्क पर लेटकर सनबाथ लेती नजर आईं.
इस दौरान सड़क के पार से कई लोगों ने उनकी फोटो क्लिक की. लेकिन ये मामला सामने तब आया जब इस हरकत पर सुनवाई लोकल मीडिया में लीक हो गई. इस मामले में हुई आंतरिक जांच में पाया गया कि न्यूड महिला और कोई नहीं बल्कि सीनियर जज थी.
सुप्रीम कोर्ट की डिसप्लिनरी कमिशन ने महिला जज को तुरंत बर्खास्त कर दिया. कोर्ट ने कहा उनकी इस हरकत से सुप्रीम कोर्ट की छवि को खराब किया है. महिला जज ने ये दलील दी कि उस समय ऑफिस का दरवाजा लॉक था और वो अपने काम से पहले वॉर्मअप कर रही थीं.