scorecardresearch
 

महिला ने टैक्सी ड्राइवर का किया यौन शोषण, अचानक फ्रन्ट सीट पर आ गई थी

एक महिला तीसरी बार यौन शोषण की दोषी पाई गई हैं. उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर के साथ टैक्सी में ही आपत्तिजनक हरकत की थी. इसके लिए उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को पैसे भी ऑफर किए थे. इस मामले में उन्हें हाल में दोषी करार दिया गया. महिला की सजा का अभी ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement
X
तीसरी बार यौन शोषण की दोषी पाई गई हैं आइरीन टोरी (Credit: Facebook)
तीसरी बार यौन शोषण की दोषी पाई गई हैं आइरीन टोरी (Credit: Facebook)

पुरुष टैक्सी ड्राइवर का यौन शोषण करने के मामले में एक महिला को अदालत ने दोषी करार दिया है. सुनवाई के दौरान महिला को कोर्ट में पेश किया गया था. महिला पर यह भी आरोप लगाया गया था कि टैक्सी से सफर के दौरान उन्होंने ड्राइवर से शारीरिक संबंध के लिए कहा.

Advertisement

इससे पहले भी महिला पर सेक्शुअल असॉल्ट के आरोप लगे थे. 2 साल पहले कंडक्टर का यौन शोषण करने के आरोप में उन्हें ट्रेन से उतार दिया गया था. बताया जाता है कि तब वह नशे में थीं.

दोषी करार दी गईं महिला का नाम आइरीन टोरी है. वह स्कॉटलैंड के डूंडी की रहनेवाली हैं. मई 2020 में वह एक टैक्सी से घर जा रही थीं. वह बैक सीट पर बैठी थीं. लेकिन चलती गाड़ी में फ्रंट सीट पर आकर उन्होंने टैक्सी ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया.

42 साल की टोरी ने टैक्सी ड्राइवर को संबंध बनाने के बदले पैसे देने का भी ऑफर दिया. टोरी ने खुद भी माना कि वह ड्राइवर को संबंध बनाने के लिए फोर्स कर रही थीं. मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहरा दिया है. हालांकि, कोर्ट ने अब तक सजा का ऐलान नहीं किया है.

Advertisement

टोरी पहले से ही सेक्स ऑफेंडर्स की लिस्ट में हैं. उनके खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस ऑफिसर के सामने नेकेड सेक्स एक्ट के बाद की गई थी. वहीं, साल 2019 में उन्होंने शराब पीने के बाद एक ट्रेन कंडक्टर के साथ अभद्र हरकत की थी.

प्रोस्क्यूटर लोरा अपोस्टोलोवा ने कोर्ट को बताया- वह (टोरी) बैक सीट पर बैठी थीं. सफर के दौरान उन्होंने ड्राइवर से सवाल-जवाब करना शुरू किया. उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि क्या वह शादीशुदा है, और क्या वह अपनी पत्नी को धोखा दे सकता है?

लोरा अपोस्टोलोवा ने आगे बताया- इसके बाद वह चलती गाड़ी में कूदकर फ्रंट सीट पर पहुंच गईं. फिर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद उन्होंने ड्राइवर के साथ बदसलूकी की.

Advertisement
Advertisement