यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हमले में एक महिला पत्रकार की मौत हो गई. अमेरिका द्वारा फंडेड ब्रॉडकास्टर रेडियो फ्री यूरोप का कहना है कि गुरुवार रात कीव में रूसी मिसाइल हमले में उसकी एक पत्रकार की जान चली गई. फ्री रेडियो ने शुक्रवार को कहा कि जिस इमारत में वह रहती थीं, उसी के मलबे में उसका शव मिला था. पत्रकार Hyrych ने 2018 में ब्रॉडकास्टर की यूक्रेनी भाषा की सेवा के लिए काम करना शुरू किया था.
वहीं हमले के बारे में रूस ने बताया कि उसने कीव में एक रक्षा कारखाने में उत्पादन भवनों को नष्ट कर दिया. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी में आर्टेम कारखाने को मारने के लिए सटीक और लंबी दूरी के हथियार का इस्तेमाल किया था.
राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के बीच एक बैठक के तुरंत बाद, कोनाशेनकोव गुरुवार शाम को कीव पर हुए हमलों का जिक्र कर रहे थे. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि हमले में क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था और कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि एक आवासीय इमारत पर हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अस्पताल में भर्ती हैं.
कोनाशेनकोव ने यह भी कहा कि रूस ने एक मिसाइल प्रक्षेपण स्थल को नष्ट कर दिया था जिसका उपयोग यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले खेरसॉन शहर पर हमला करने के लिए किया था.