ब्रिटेन में एक महिला पादरी ने वॉलपेपर के लिए टॉपलेस होकर फोटो खिंचवाई है. लेकिन इस टॉपलेस फोटो का मकसद बेहद नेक है. दरअसल, इस वॉलपेपर को बेचकर जो पैसे आएंगे उसका इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाएगा.
रेवरेंड कैरोलाइन नाम की महिला पादरी उन 250 महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने इस वॉलपेपर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है.
डेली मेल के मुताबिक शादी और अंतिम संस्कार करवाले वाली 65 वर्षीय महिला पारदी रेवरेंड ने कहा है कि उन्हें चैरिटी वॉलपेपर के लिए कपड़े उतारने और टॉपलेस होकर फोट शूट करवाने में कोई झिझक महसूस नहीं हुई. उनका कहना है कि यह काफी मजेदार अनुभव था.
12 बच्चों की दादी रेवरेंड का कहना है कि उन्हें इस तरह का फोटोशूट करवाने में झिझक तो महसूस नहीं हुई, लेकिन वे यह नहीं बताएंगी कि वॉलपेपर में वो कहां हैं. दरअसल, इस वॉलपेपर में महिलाओं के चेहरे नहीं दिखाए गए हैं.
उनके मुताबिक, 'युवा महिलाओं में शरीर के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है. फोटोशूट करवाते समय मेरे मन में जरा भी यह खयाल नहीं आया कि मैं एक पादरी हूं.'
रेवरेंड ने कहा, 'हम सभी को अपने शरीर से प्यार करना चाहिए. अगर हम उससे प्यार करेंगे तो हम उसके साथ ढंग से पेश आएंगे.'