यूक्रेन के सिपाहियों से लड़ने वाली बागी महिला लड़ाकों को शनिवार को एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाते हुए देखा गया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले विद्रोहियों की पकड़ वाले दोनेत्स्क शहर में आयोजित इस कॉन्टेस्ट में बागी महिला लड़ाकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. महिला दिवस पूरे पूर्व सोवियत संघ में मनाया जाता है. तीन मुख्य बागी बटालियनों की महिलाओं ने न सिर्फ इसमें हिस्सा लिया, बल्कि अवॉर्ड भी जीते.
इस कॉन्टेस्ट के लिए खूबसूरत ड्रेस पहनी एक कंटेस्टेंट नतालिया ने बताया 'मैं इसकी आदी नहीं हूं. सैंडल ऊंची एड़ी के हैं और ड्रेस भी बहुत मॉडर्न है. आखिरकार हम सैनिक हैं.'
-इनपुट भाषा से