अमेरिका की कारनेग मेलन यूनिवर्सिटी (सीएमयू) की एक छात्रा को पोप की ड्रेस पहनकर न्यूड परेड के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. इस छात्रा के साथ इलिनॉय यूनिवर्सिटी के एक छात्र रॉब एस गॉडशॉ को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि युवक पिट्सबर्ग स्कूल की स्प्रिंग फाइन आर्ट्स की परेड में क्या कर रहा था.
आरोपी 19 वर्षीय छात्रा का नाम कैथरीन ओ कॉनर है और वह पोप की ड्रेस पहने हुई थी. उस पर 18 अप्रैल को न्यूड परेड में शामिल होने का आरोप है. न्यूड परेड के दौरान छात्रा ने कमर के नीचे कुछ नहीं पहना था. आरोप है कि उसने अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को क्रॉस के शेप में शेव किया था और वह लोगों को कंडोम भी बांट रही थी.
गौरतलब है कि एक कैथोलिक बिशप डेविड ज्यूबिक ने 18 अप्रैल की परेड के बाद आरोपी छात्रा कैथरीन की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद विवादों में घिरी कैथरीन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस परेड में आरोपी छात्रा ने अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को क्रॉस के शेप में शेव कर देखनेवालों पर कंडोम उछाले थे.
उधर, कारनेग मेलन यूनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते इस पूरे मामले के लिए माफी मांगी थी. यूनिवर्सिटी का कहना है कि भले ही उनके यहां कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा दिया जाता है, लेकिन सार्वजनिक रूप से नग्नता गैरकानूनी है.