फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार को 'चार्ली एब्दो' व्यंग्य मैगजीन पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराया था. इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय एक फरार संदिग्ध महिला आतंकी थी. लेकिन अब खबर है कि वह सीरिया पहुंच गई है. माना जा रहा है कि इसी महिला ने पेरिस की सुपरमार्केट में हुए हमले को अंजाम दिया था.
फरार महिला आतंकवादी को पेरिस में मारे गए आतंकवादी 32 वर्षीय शेरीफ काओची की पत्नी हयात बौमेडिन बताया गया. पेरिस पुलिस को शक था कि हयात के पास भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार हो सकते हैं. हयात के सीरिया पहुंचने की खबर ने पेरिस पुलिस को कुछ राहत तो जरूर दी होगी.
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार मारे गए दोनों आतंकियों और फरार संदिग्ध महिला आतंकी तीनों एक-दूसरे को जानते थे और इससे पहले भी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इनमें से एक ने तो यमन में अलकायदा के ट्रेनिंग कैंप में आतंकी प्रशिक्षण भी लिया है. इसी ट्रेन्ड आतंकी ने मैगजीन हमले की जिम्मेदारी भी ली थी.
बुधवार को 'चार्ली एब्दो' मैगजीन पर हुए हमले में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी ही सरगर्मी से काओची भाइयों की तलाश थी और आखिरकार शुक्रवार को दोनों को मार गिराया गया. इन दोनों भाइयों में से छोटा शेरीफ पेरिस के बाहरी इलाके में गुरुवार को एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल था. ये लोग पेरिस ट्रांजिट सिस्टम में 1995 में हुए बम धमाकों के इल्जाम में उम्र कैद की सजा काट रहे एक आतंकवादी को छुड़ाने की भी कोशिश में थे.