scorecardresearch
 

ढाई करोड़ की नई कार ली, कुछ घंटे बाद उसी में जलकर खाक हुआ कारोबारी

Ferrari 488 sports car Fire: यह हादसा ग्रीस में हुआ है. जहां इस शख्‍स ने अपनी महंगी 'फेरारी 488 कार' केवल 3 किलोमीटर ही चलाई थी. उसके बाद ही यह जल गई.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (गेटी )
सांकेतिक फोटो (गेटी )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रीस में हुआ हादसा, फेरारी कार में लगी आग
  • महज 3 किलोमीटर ही चल पाई थी कार

Ferrari 488 sports car Burning: बड़े सपने सजाकर कोई भी शख्‍स कार लेता है. अगर कार की कीमत करोड़ों में हो और वह हादसे का शिकार हो जाए. हादसे में कार खरीदने की भी मौत हो जाए, ऐसा ही दुखद हादसा एक शख्‍स के साथ हुआ. उसने बड़े अरमानों से £250k (करीब ढाई करोड़) कीमत की Ferrari 488 कार खरीदी थी. लेकिन एक हादसे में वह कार में जलकर खुद खाक हो गया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

'द सन' के मुताबिक, जिस शख्‍स की इस हादसे में मौत हुई, उसकी पहचान 45 साल के Tzortzis Monoyios के तौर पर हुई है. वह पेशे से बिजनेसमैन हैं. Tzortzis Monoyios की दो कपड़ों की दुकानें Mykonos Islands में  हैं. ये हादसा ग्रीस (Greece) की राजधानी एथेंस (Athens) में हुआ है. इस हादसे में कार जलकर खाक हो गई. जो फोटो हादसे के बाद के सामने आए हैं, वह काफी डराने वाले हैं.  Tzortzis ने अपनी महंगी कार केवल 3 किलोमीटर ही चलाई थी. उसके बाद ही यह जल गई. हादसे के बाद Tzortzis की बॉडी  पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जब हादसा हुआ तो शख्‍स के साथ उनकी पत्‍नी भी मौजूद थी. हालांकि,  गनीमत ये रही कि जब ये कार जली तो ग्रीक सिंगर स्‍टान (Greek Singer Stan) भी पीछे ही थे. उनकी कार भी फेरारी कार के पीछे ही थी. उन्‍होंने उनकी पत्‍नी को निकाला और उनकी जान बचाई. कार के हादसे का वीडियो ग्रीस की न्‍यूज साइट Iefimerida पर भी जारी हुआ है. वहीं हादसे में मृत Tzortzis Monoyios ग्रीस में रियल्‍टी शो द वॉल में भी 2003 में नजर आ चुके हैं. तब वह 23 साल के कंप्‍यूटर साइंस के स्‍टूडेंट थे. 
 

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement