scorecardresearch
 

इस बात को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं दुनिया भर के इस्लामिक देश

रविवार को संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस वर्ल्ड कप का आयोजन कतर में किया गया था. मध्य-पूर्व में कतर पहला ऐसा देश है जिसने फीफा की मेजबानी की. वहीं, फीफा के सफल आयोजन के बाद दुनिया भर के इस्लामिक देशों ने कतर को बधाई दी है और अपनी खुशी जाहिर की है.

Advertisement
X
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (फोटोः रॉयटर्स)
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (फोटोः रॉयटर्स)

रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कतर में लगभग एक महीने चले फीफा वर्ल्ड कप के सफल आयोजन को इस्लामिक देशों ने एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई संदेश जारी किए हैं. कतर फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करने वाला मध्य-पूर्व क्षेत्र का पहला देश है. संयोग से कतर का नेशनल डे और फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल एक ही दिन था.

Advertisement

सऊदी अरब ने क्या कहा

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रविवार को संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार, सऊदी अरब की ओर से कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को भेजे गए केबल संदेश में किंग सलमान ने बधाई देते हुए कहा है, "हम यह बधाई संदेश भेजते हुए खुश हैं. आपको इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई और आगे की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं. मैं कतर और वहां के लोगों के लिए निरंतर प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं."

यूएई और कुवैत ने भी दी बधाई

यूएई के अध्यक्ष शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने भी कतर को बधाई दी है. यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद ने बधाई देते हुए कहा, "हमें कतर के सर्वश्रेष्ठ और सफल फुटबॉल विश्व कप आयोजन पर गर्व है. नेशनल डे के दिन जिस तरह से आपने एक मुकाम हासिल किया है, उससे हम फूले नहीं समा रहे हैं."

Advertisement

इसके अलावा कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ अल-अहमद ने भी लगभग एक महीने चले फीफा विश्व कप  2022 की बेहतरीन और सफलतम आयोजन के लिए कतर को बधाई दी.

मोरक्को ने भी दी बधाई

मोरक्को किंग मोहम्मद VI ने भी कतर के नेशनल डे के साथ-साथ फीफा के सफल आयोजन पर बधाई दी है. मोहम्मद ने कतर को टेलीग्राम संदेश भेजते हुए कहा है, "जिस तरह से आपके देश ने फीफा विश्व कप की मेजबानी की, उससे खुशी, गर्व और गौरव की अनुभूति होती है. मोरक्को के लोगों के साथ-साथ मैं भी इस शानदार अवसर पर अपनी भावनाओं को आपके साथ साझा कर रहा हूं." 

मोेरक्को इस बार सेमीफाइनल तक पहुंचा था. मोरक्को अफ्रीका का मुस्लिम बहुल देश है और उसकी जीत को इस्लाम की जीत से जोड़ा गया था. इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने मोरक्को को बधाई दी थी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोरक्को की टीम को मुस्लिम टीम बताया था. दूसरी तरफ सऊदी अरब ने शुरुआती मैच में अर्जेंटीना को मात दी थी और वही अर्जेंटीना चैंपियन बना. 

अर्जेंटीना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की

कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया था. अर्जेंटीना तीसरी बार फुटबॉल चैंपियन बना है. फीफा वर्ल्ड कप जीतते ही महान फुटबॉलर लियोनन मेसी के करियर का सूखा समाप्त हो गया. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement