लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूनिफिल) ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में गोलियों की चपेट में आने से संयुक्त राष्ट्र का एक और शांति रक्षक घायल हो गया है, जो हाल के दिनों में घायल होने वाला संयुक्त राष्ट्र का पांचवां शांति सैनिक है.
UNIFIL ने शनिवार को एक बयान में कहा कि, शांति सैनिक शुक्रवार की रात दक्षिणी शहर नाकोरा में उसके मुख्यालय के आस-पास चल रही सैन्य गतिविधि में घायल हो गया. हालांकि गोलीबारी किस तरफ से की गई इसकी जानकारी अभी नहीं है.
घायल सैनिक की हालत स्थिर
बयान में कहा गया, 'सैनिक हमारे नाकौरा अस्पताल में भर्ती है. गोली निकालने के लिए उसकी सर्जरी की गई है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.' डॉक्टर्स के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कहा कि शुक्रवार रात गाजा के जबालिया में इजरायली हमले में लगभग 20 लोग मारे गए.
दक्षिणी लेबनान में जारी लड़ाई के बीच संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक घायल हो रहे हैं. इजरायली बलों ने संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों से इलाका खाली करने की अपील की है. UNIFIL के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सीमा क्षेत्र में रहने का फैसला 'सर्वसम्मति' से लिया गया है.
नकौरा में घायल हुए दो श्रीलंकाई सैनिक
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि उसके सैनिक उस घटना के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें नकौरा में दो श्रीलंकाई सैनिक घायल हो गए थे. आईडीएफ ने कहा कि बेस के पास तैनात सैनिकों ने खतरे की पहचान करने के बाद गोलीबारी की और इस घटना की 'उच्चतम स्तर पर' जांच की जाएगी.
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह हमले की 'कड़ी निंदा' करता है. इससे पहले गुरुवार को इजरायली टैंकों की ओर से की गई गोलाबारी में दो इंडोनेशियाई शांति सैनिक घायल हो गए थे. भारत समेत फ्रांस, इटली और स्पेन के नेताओं ने इजरायल के हमलों की निंदा की है और कहा है कि ये अनुचित हैं और इन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए.