बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट के अंदर मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) हरकत में आ गई है. इस सरकारी एजेंसी ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगने के साथ कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर थाई एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें यात्रियों का एक ग्रुप हाथापाई करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, क्रू स्टाफ झगड़ा कर रहे यात्रियों को शांत कराने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इस दौरान विमान में अफरा-तफरी का माहौल है.
झगड़ा करने वालों में एक कहता है- चुपचाप बैठ, जबकि दूसरा कहता है- हाथ नीचे कर. इसके बाद ये बहस मारपीट में बदल जाती है.
Not many smiles on this @ThaiSmileAirway flight at all !
— VT-VLO (@Vinamralongani) December 28, 2022
On a serious note, an aircraft is possibly the worst place ever to get into an altercation with someone.
Hope these nincompoops were arrested on arrival and dealt with by the authorities.#AvGeek pic.twitter.com/XCglmjtc9l
अब इस मामले को लेकर BCAS के डीजी जुल्फिकार हसन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा- हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें कोलकाता जाने वाली थाई एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच लड़ाई दिखाई दे रही है. BCAS ने संबंधित प्राधिकरण से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विमान के अंदर मारपीट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चार-पांच लोगों का ग्रुप पहले तो एक शख्स से बहस करता है और फिर उसे पीटने लगता है. वो उस अकेले शख्स पर थप्पड़ों और घूंसों की बौछार कर देते हैं. शख्स अपना चेहरा बचाने का प्रयास करता है लेकिन लोग उसे पीटते रहते हैं.
इस बीच क्रू स्टाफ बीच-बचाव करने आता है लेकिन झगड़ा बंद नहीं होता. विमान के अंदर बाकी के यात्री इस पूरे विवाद को अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर देख रहे होते हैं. बताया गया कि फ्लाइट बैंकॉक से कोलकाता जा रही थी.
वीडियो को ट्विटर पर @Vinamralongani नाम के यूजर ने शेयर किया है, जहां इसे अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. किसी ने कहा मारपीट करने वालों को फिर कभी विमान में ना चढ़ने दिया जाए तो किसी ने कहा उन्हें जेल भेज देना चाहिए.
Imagine their wives watching this.. who had no idea about this trip 🤫 😜
— siddhant kamath (@siddhantkamath) December 28, 2022
This person MUST BE IN NO FLY LIST, potential threat to anyone and everyone on board.
— Sachin (@sachmihika) December 28, 2022
Kaun hein ye log kaha se aaate hain pic.twitter.com/AxyTG9lFNA
— 🇮🇳🇮🇳 Bharatiya 🇮🇳🇮🇳 (@harshmunshi) December 29, 2022
जमीन पर तो लड़ते ही थे अब हवा में लड़ने में लगे, धन्य हो.
— भारतीय आशीष 🇮🇳 (@imAshishLive) December 29, 2022
Come enjoy 3rd degree Thai massage right in Kolkata.@ThaiSmileAirway
— Vihin (@vihinsagar) December 29, 2022
एक यूजर ने लिखा- जमीन पर तो लड़ते ही थे अब हवा में लड़ने में लगे, धन्य हो. दूसरे ने पूछा- लड़ाई करने वालों की फैमिली नहीं ट्रैवल कर रही थी क्या. तीसरे ने कहा- प्लेन बना युद्ध का मैदान.
इस घटना को लेकर THAI Smile Airways ने खेद प्रकट किया है. एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि इस घटना पर ध्यान दिया गया है क्योंकि हमने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उड़ान सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया है. हमारे स्टाफ ने घटना से प्रभावित व्यक्तियों को सहायता प्रदान की है.
इनपुट- पुलोमी साहा