चीन में एक युवा जोड़े ने बीच सड़क पर खूब हंगामा किया. ना जाने वे किस बात पर झगड़ा कर एक दूसरे पर चिल्ला रहे थे, लेकिन फिर अचानक दोनों को क्या सूझी कि उन्होंने अपना गुस्सा शांत करने के लिए कपड़े ही उतार दिए.
मामला ग्वानदोंग प्रोविंस के दोंगग्वान का है. यहां एक युवा जोड़ा सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर बुरी तरह झगड़ रहा था. दोनों को ना तो वहां से गुजर रहे लोगों की परवाह थी और ना ही उन्हें गाड़ियों के हॉर्न सुनाई दे रहे थे. कुछ देर झगड़ने के बाद पहले लड़के ने अपने कपड़े उतारे और फिर थोड़ी देर में लड़की ने भी अपने कपड़े उतारकर फेंक दिए.
हालांकि बहुत सारे लोगों ने उन पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी जियांग दायू ने पूरे वाकए को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उसके मुताबिक, 'पहले कपल सड़क के किनारे झगड़ रहा था, लेकिन लड़ते-लड़ते दोनों सड़क के बीचों-बीच आ गए. उन्होंने ट्रैफिक को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. यही नहीं लोग उन्हें हॉर्न देकन किनारे हटने के लिए कह रहे थे, लेकिन उन्होंने जरा भी ध्यान नहीं दिया.
इस हद तक झगड़ने के बावजूद आखिरकार दोनों में सुलह हो गई और वे एक-दूसरे की बाहों में बाहें डालकर वहां से चले गए. लेकिन ना जानें क्यों लड़की ने फिर भी कपड़े पहनने से इनकार कर दिया. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों किस बात पर झगड़ रहे थे.