फिजी के समुद्री इलाके में सोमवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, भूकंप काफी गहराई में आने के कारण तेजी अधिक होने के बावजूद कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, समंदर में तेज लहरें जरूर उठीं.
राजधानी सुवा से करीब 283 किलोमीटर पूर्व में भूकंप का केंद्र 534 किलोमीटर की गहराई में था. सुवा के लोगों का कहना है कि उन्हें झटका महसूस नहीं हुआ. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. इस इलाके में अक्सर समुद्र के भीतर भूकंप आते रहते हैं. दो महीने पहले ही 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था.