scorecardresearch
 

फेसबुक के निदेशक की किताब पर सोनी पिक्‍चर्स एंटरटेनमेंट बनाएगी फिल्म

फेसबुक के मुख्य संचालक शेरिल सैंडबर्ग की लिखी किताब पर फिल्म बनाने की बात चल रही है.

Advertisement
X
शेरिल सैंडबर्ग
शेरिल सैंडबर्ग

फेसबुक के मुख्य संचालक शेरिल सैंडबर्ग की लिखी किताब पर फिल्म बनाने की बात चल रही है.

Advertisement

सैंडबर्ग की बेस्ट सेलर किताब 'लीन इन: वुमन, वर्क एंड द विल टू लीड' पर फिल्म बनाने के अधिकार सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने खरीदे हैं. सैंडबर्ग के फेसबुक सहयोगी नेल स्कॉवेल फिल्मी पटकथा लेखन में सैंडबर्ग की मदद करेंगे.

ऑनलाइन पत्रिका 'डेडलाइन' के मुताबिक, फिल्म की कहानी काल्पनिक होगी और किताब में प्रकाशित विषयों पर आधारित होगी. इससे पहले सोनी एंटरटेनमेंट बेन मेजरिक की किताब 'द एक्सीडेंटल बिलिअनियर' पर 'द सोशल नेटवर्क' नाम की फिल्म का निर्माण कर चुकी है.

यह फिल्म फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की जीवनी पर आधारित है. फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.

Advertisement
Advertisement