आतंकवादी संगठन आईएस पर अमेरिका द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों में संगठन का वित्त प्रमुख मारा गया है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, पिछले महीने हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का वित्त प्रमुख मारा गया है. वित्त प्रमुख अबू सालेह नवंबर के आखिर में मारा गया है.
अमेरिका सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने बगदाद से वीडियोक्रांफ्रेंस में बताया कि नवंबर के आखिर में अबू सालेह मारा गया है. अमेरिका ने सालेह को इस समूह के वित्तीय नेटवर्क का एक वरिष्ठतम और अनुभवी सदस्य करार दिया है. आईएस विरोधी लड़ाई के लिए अमेरिकी सरकार के दूत ब्रेट मैकगर्क ने ट्विटर पर जानकारी दी कि अबू सालेह अपने दो साथियों के साथ मारा गया. उन्होंने उसे समूह का वित्त मंत्री बताया है.
भारतीय सेना ने माना IS को खतरा
भारतीय थलसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट एक जीता-जागता खतरा है, घाटी में जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. थलसेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने कहा था, ‘आईएस एक जीता-जागता खतरा है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. यह चिंता का विषय है और हम इस पर नजर रख रहे हैं.
कश्मीर में थलसेना की अगुवाई करने वाले कोर कमांडर से पूछा गया था कि क्या इस बात की आशंका है कि इस्लामिक स्टेट घाटी में अपनी गतिविधियां बढ़ाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों से गठजोड़ कर ले. लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने कहा, ‘सभी सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां इसकी निगरानी कर रही हैं. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं.’
इनपुट-भाषा