फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन की पार्टी करते हुए हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर बाद में विवाद हो गया था. विपक्षी नेताओं ने मांग करते हुए कहा था कि पीएम सना मरीन का अपना ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए. पहले तो सना मरीन ने इस बात के लिए इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने खर्चे पर टेस्ट कराया जिसका रिजल्ट निगेटिव आया है.
36 वर्षीय फिनलैंड की पीएम सना मरीन ने बीते शुक्रवार को ड्रग टेस्ट कराया था. हालांकि, पहले भी सना मरीन साफ कर चुकी थीं कि उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन नहीं किया. इसके बावजूद उन्होंने विवाद होता देख अपना ड्रग टेस्ट करवा लिया.
सना मरीन के ड्रग टेस्ट को लेकर फिनलैंड सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के टेस्ट में किसी भी तरह के ड्रग्स नहीं मिले हैं. सरकार की ओर से आगे कहा गया कि प्रधानमंत्री ने खुद के पैसों पर ही यह टेस्ट कराया है.
सना मरीन के ड्रग टेस्ट को लेकर फिनलैंड सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के टेस्ट में किसी भी तरह के ड्रग्स के सबूत नहीं मिले हैं. सरकार की ओर से आगे कहा गया कि प्रधानमंत्री ने खुद के पैसों पर ही यह टेस्ट कराया है. स्पेशल एडवाइजर आइडा वलीन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को इस बारे में कहा गया कि ड्रग टेस्ट के लिए पीएम मरीन का यूरीन सैंपल लिया गया, जिसमें कोकीन, गांजा समेत कई ड्रग्स की जांच की गई थी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मचा था हंगामा
फिनलैंड की पीएम सना मरीन का पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में सना मरीन पार्टी में कुछ दोस्तों संग डांस करती हुई नजर आ रही थीं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, वे न सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बन गई बल्कि फिनलैंड के विपक्षी नेताओं के निशाने पर भी आ गई थीं.
पीएम सना मरीन ने अपने वीडियो को लेकर कहा था कि पार्टी में उन्हें इस बात का अंदाजा था कि उनका वीडियो बनाया जा रहा था. लेकिन वे इस बात से दुखी हैं कि उनके वीडियो को किसी ने पब्लिक कर दिया. साथ में उन्होंने कहा था कि हां उन्होंने पार्टी की और उसमें डांस व सिंगिंग भी की. उन्होंने कहा था कि ये सब पूरी तरह लीगल चीजें हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ऐसा कभी समय नहीं आया, जब उन्हें ड्रग्स करते हुए देखा गया हो.
वीडियो को लेकर क्या बोले थे फिनलैंड के विपक्षी नेता
जब सना मरीन का वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें विपक्षी पार्टियों ने घेर लिया. फिनलैंड के विपक्षी नेता रीका पूर्रा ने कहा था कि सना मरीन का ड्रग टेस्ट कराना चाहिए. वहीं, विपक्षी दल के अन्य नेताओं ने सना मरीन के साथ-साथ देश की मीडिया पर भी तीखा हमला बोला था. उनका कहना था कि देश के जरूरी आंतरिक मामलों को छोड़कर सिर्फ पार्टी की बात की जा रही है.
कौन हैं फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ?
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन दुनिया की सबसे यंग पीएम हैं. अक्सर वे पार्टियों में दोस्तों संग मस्ती करती हुई नजर आ चुकी हैं. कोरोना काल में भी उनके पार्टी करने को लेकर काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी. कुछ समय पहले ही सना मरीन को एक जर्मन न्यूज आउटलेट बिल्ड की ओर से दुनिया की सबसे कूलेस्ट पीएम बताया गया था.