scorecardresearch
 

बालाकोट की मार से बौखलाए PAK की नौटंकी, भारतीय पायलटों पर केस दर्ज

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलटों के खिलाफ पेड़ गिराने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पाकिस्तान इससे पहले भी इस मामले को UN तक ले जाने की बात कह चुका है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के द्वारा जारी की गई तस्वीर
पाकिस्तान के द्वारा जारी की गई तस्वीर

Advertisement

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को पाकिस्तान भूले नहीं भूला पा रहा है. लगातार उसकी तरफ से छटपटाहट देखने को मिल रही है. अब पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के अज्ञात पायलटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये FIR पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के दौरान पेड़ गिराने को लेकर की गई है.

पाकिस्तानी अखबार द ट्रिब्यून ने लिखा है कि पाकिस्तान के वनविभाग ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के कुछ पायलटों के खिलाफ केस दर्ज किया है, इसमें कहा गया है कि कुछ अज्ञात पायलटों ने पाकिस्तान के 19 पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है.

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की ओर से बयान आया था कि वह पेड़ गिराने के मसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र तक जाएगा और भारत के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराएगा. पाकिस्तान के वन मंत्री ने इसको लेकर सरकार का आधिकारिक बयान जारी किया था. पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा था कि एयरस्ट्राइक में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, सिर्फ पेड़ ही गिरे हैं और कुछ लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

पूरी खबर पढ़ें... 'एयरस्ट्राइक में भारत ने गिराए पेड़', UN में शिकायत करेगा पाकिस्तान

आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय वायुसेना ने इसके खिलाफ पाकिस्तानी सीमा में घुसकर बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी और आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया था.

वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि उन्हें जो टारगेट मिला था, वह अपने मिशन में कामयाब रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की विस्तारित रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप भी दी है.

इस रिपोर्ट में वायुसेना ने बताया है कि एयरस्ट्राइक में उनके 80 फीसदी निशाने सही लगे थे और एयरस्ट्राइक पूरी तरह से सफल रही है. वायुसेना ने अपनी रिपोर्ट में भारत सरकार को हाई रिजोल्यूशन तस्वीरें सौंपी हैं.

Advertisement
Advertisement