अमेरिका के मैनहट्टन में स्थित ट्रंप टावर में आग लगने की खबर है. शुरुआती खबर में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. 'ट्रंप टावर' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा घर है. उनका आधिकारिक आवास 'व्हाइट हाउस' है.
इस इमारत में मौजूद सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है. बताया जा रहा कि आग पर अब काबू भी पा लिया गया है.
आग लगने से वहां फौरन फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए. बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. मैनहट्टन के पॉश इलाके में स्थित ट्रंप टावर में 27 कॉमर्शियल फ्लोर हैं. दमकल विभाग के मुताबिक आग ट्रंप टावर की छत पर मौजूद एक इलेक्ट्रिकल बॉक्स में लगी थी.A small fire broke out on the roof of Trump Tower in New York City. No injuries reported. President Trump keeps a residence at Trump Tower. The president is currently in Washington, D.C. : US media pic.twitter.com/Sb5omAtiFh
— ANI (@ANI) January 8, 2018
इस इमारत में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का दफ्तर मौजूद है.
राष्ट्रपति ट्रंप का अगले हफ्ते एक सामान्य मेडिकल चेकअप भी होना है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप वॉशिंगटन डीसी में हैं.